
(जगदलपुर)सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मेगा स्वास्थ्य शिविर
- 24-Sep-25 02:19 AM
- 0
- 0
बकावंड में लगा वृहद शिविर, गर्भवती महिलाओं की हुई जांच =
जगदलपुर। 24 सितबंर (आरएनएस)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकावंड में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण महिला रोग विशेषज्ञ एवं मेडिकल आफिसर द्वारा किया गया। गर्भवती महिलाओं में उच्च जोखिम वाली महिलाओं पर विशेष से रुप ध्यान दिया गया। शिविर में खून जांच, एचआईवी, सिफलिस, मलेरिया, यूरिन व अन्य जांच की गई तथा आयरन, कैल्शियम एवं मल्टी विटामिन की गोलियां दी गईं। कैंप में ब्लॉक के मितानिनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकावंड के अलावा ब्लॉक के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों से गर्भवती महिलाओं को लाया गया था। कैंप में स्व. बलिराम कश्यप चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर से सर्जन डॉ आशीष मील, मेडिसिन रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि चंदानी एवं महिला रोग विशेषज्ञों डॉ प्रिया सरदार, डॉ पी. कीर्ति द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विदित हो कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे जिले के समस्त शासकीय चिकित्सा संस्थानों में स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान चल रहा है। बकावंड के शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सी. मैत्री, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश मरकाम, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर संतोष सिंह, सुपरवाइजर दिनेश पराते, रोहित पांडे, बीईटीओ पदमनी लाल उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...