(जगदलपुर)स्वस्थ नारी ही परिवार का मजबूत आधार: मेयर संजय पाण्डेय

  • 24-Sep-25 02:16 AM

= नारी स्वास्थ्य शिविर और सास बहू सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन =

जगदलपुर।  24 सितबंर (आरएनएस)।कलेक्टर हरिस एस. एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय बसाक जगदलपुर  के निर्देशानुसार एवं जिला शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पीडी बस्तिया के मार्गदर्शन मे जगदलपुर शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत विशाल स्वास्थ्य शिविर और सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह शिविर विशेष तौर पर महिला स्वास्थ्य पर आधारित था।  स्वास्थ्य शिविर और सास-बहू सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाओं तथा परिवारजनों ने भाग लिया। शिविर में चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जांच एवं आवश्यक दवाइयां प्रदान की गईं। इसमे 178 लोगों का पंजीयन कर 45 का बीपी, शुगर, एचबी टेस्ट कर 2 लोगों का आभा आईडी बना कर दिए गए।सभी का लक्षणों के आधार पर उपचार किया गया। महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न विषयों जैसे पोषण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, स्वच्छता और जीवनशैली से जुड़े जानकारियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।  सास-बहू सम्मेलन में पीढिय़ों के बीच आपसी संवाद, पारिवारिक समझ और महिला, स्वास्थ्य सशक्तिकरण पर विचार-विमर्श हुआ। इस सम्मेलन में परिवार की एकजुटता, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा महिला स्वास्थ्य को लेकर प्रेरक संदेश दिए गए। इस अवसर पर महापौर संजय पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित रहे।  महापौर संजय पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और समाज की नींव है। उन्होंने परिवार और समाज में महिलाओं की भूमिका पर बल देते हुए स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों के महत्व को रेखांकित किया।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एव प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापन किया। महापौर संजय पाण्डेय ने कहा कि 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चल रहा स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान को देश की महिलाओं को स्वस्थ और सशक्त बनाने मे अहम भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम में नगर निगम के जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम में महापौर संजय पांडे, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, राणा घोष, त्रिवेणी रंधारी, योगेंद्र पांडे, संग्राम सिंह राणा, पार्षदगण श्याम सुंदर बघेल, आशा साहू, पूनम सिन्हा, गायत्री बघेल, प्रकाश झा, अविनाश श्रीवास्तव, दिगंबर राव, विक्रम यादव, राजा यादव, स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर रतन व्यास, झरना मोहंती, प्रभात चौहान, अनिमेश चौहान, अभिलाष यादव, मनोज ठाकुर के अलावा स्वास्थ्य विभाग से सीएमएचओ डॉ.संजय बसाक, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी. मैत्री, पीडी बस्तीया, डॉ. नमन जैन, प्रशांत श्रीवास्तव, नरेश मरकाम, सविता वसाम, टिलेश्वरी कश्यप, शैलेंद्र सिंह, पीलाराम कश्यप, रोहित आचार्य के साथ साथ मीतानिन कोऑर्डिनेटर नईम कुरैशी, एमटी मितानिन आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment