
(जगदलपुर) मंत्री केदार कश्यप ने परिवहन दफ्तरों को जोड़ा सेवा और सुशासन से
- 19-Sep-25 02:44 AM
- 0
- 0
= परिवहन कार्यालयों में चला सफाई अभियान, स्वास्थ्य शिविर भी लगे =
जगदलपुर। 19 सितबंर (आरएनएस )। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप विष्णुदेव साय सरकार के दिशा निर्देश पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहा है। इसके तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के परिवहन मंत्री केदार कश्यप के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जिला मुख्यालय में परिवहन विभाग द्वारा सफाई अभियान, पुराने दस्तावेजों का विनिष्टीकरण, स्वास्थ्य शिविर व रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिवहन मंत्री श्री कश्यप के दिशा निर्देश पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जगदलपुर के परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत समस्त अधिकारी कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई की गई, अनावश्यक फाइलों को नष्ट किया गया। इसके अलावा रायपुर, राजनांदगाव, बीजापुर, अंबिकापुर, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग, महासमुंद, कोरबा के भी परिवहन कार्यालय में सफाई अभियान चलाकर लर्निंग लाइसेंस दस्तावेजों का विनिष्टीकरण किया गया।बॉक्सलगाया रक्तदान शिविर परिवहन मंत्री केदार कश्यप के निर्देशानुसार रक्तदान शिविर भी आयोजित किए गए। जिसमें कम से कम 75 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य है। सभी जगह रखा गया था। रक्तदान शिविर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अंबिकापुर, बीजापुर, रायगढ़ में ऑफिस स्टॉफ द्वारा रक्तदान किया गया। इसके अलावा परिवहन कार्यालय पहुंचे गणमान्य नागरिकों ने भी रक्तदान शिविर में सम्मिलित होकर रक्तदान किया।बॉक्स किया वृहद पौधरोपण एक पेड़ मां के नाम पर पौधरोपण किया गया। जिसमें सभी आरटीओ कार्यालय परिसरों में पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया। कोरिया, बलरामपुर, मुंगेली सहित अन्य जिलों में परिवहन कार्यालयों के कर्मचारियों ने वृक्षरोपण में भागीदारी कर वृक्षारोपण किया। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और दवा वितरण किया गया। राजनांदगाव के पेंड्री में परिवहन मंत्री केदार कश्यप के दिशा निर्देश पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया।
बॉक्ससेवा का भाव जगाने पहल: कश्यपपरिवहन कार्यालयों द्वारा सेवा पखवाड़ा में भागीदारी को लेकर परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुरूप मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में प्रदेश के सभी परिवहन कार्यालयों में सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी को अपने कार्यालय और समाज के प्रति अपनत्व के भाव से जोड़ते हुए स्वच्छ वातावरण और सुंदर परिवेश का निर्माण करना है।
Related Articles
Comments
- No Comments...