(जगदलपुर) युवाओं ने दिखाई प्रतिभा, संभाग स्तरीय युवा काव्य पाठ प्रतियोगिता में

  • 24-Sep-25 08:23 AM

0 कविता समाज में विचारों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम।
केशव सल्होत्रा
जगदलपुर, 24 सितंबर (आरएनएस )।  छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में बस्तर संभाग स्तरीय युवा काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग जगदलपुर में हुआ।
इस प्रतियोगिता में बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभावान युवा कवियों ने अपनी मौलिक एवं प्रेरणादायी कविताओं का पाठ कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच पर देशभक्ति, सामाजिक सरोकार, युवा सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और नई पीढ़ी के उज्जवल भविष्य जैसे विषयों पर प्रस्तुत कविताओं ने श्रोताओं की खूब सराहना बटोरी।
कार्यक्रम के दौरान महापौर संजय पांडे ने युवा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कविता समाज के विचारों को अभिव्यक्त करने का सशक्त माध्यम है। इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल युवाओं में साहित्यिक अभिरुचि को प्रोत्साहित करती हैं, बल्कि उन्हें समाज के प्रति संवेदनशील और जागरूक नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित करती हैं।
इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पानीग्राही,सुरेश गुप्ता, लक्ष्मण झा,डिप्टी कलेक्टर नंदिनी साहू, एडीपीओ जयंती कश्यप, राकेश खापर्डे, पूर्णिमा सरोज, शशांक शेंडे, योगेंद्र मोतीवाला, सुचित्रा सिंह, केएस सुनील पिल्ले, वेद प्रकाश सोनी, कोटेश्वर नायडू, विभागीय कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, साहित्यप्रेमी एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment