(जगदलपुर) सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लेकर पौधे लगाए

  • 25-Sep-25 01:02 AM

मिठाई बांट कर मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

केशव सल्होत्रा
जगदलपुर।   25 सितबंर (आरएनएस )।  पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में उनकी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं एक पेड़ मां के नाम पर पौधे भी लगाए गए व मिठाइयां भी बांटी गई। इस अवसर पर पार्षद एवं सभापति सुरेश गुप्ता ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय की सोच के अनुरूप सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का हम सभी संकल्प लेते हैं। उन्होंने बताया कि अंत्योदय योजना के माध्यम से आज लाखों परिवार गरीबी रेखा से ऊपर उठ रहे हैं और सरकार की अधिकांश योजनाएं अंत्योदय के सिद्धांत पर आधारित हैं।    सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पौधों के संरक्षण हेतु विशेष कार्य किए गए। कार्यक्रम का संचालन सूर्य भूषण सिंह ने किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय चंद्राकर, मनीष निषाद, शेखर साव, पुष्प लता, राजकिशोर, वनिता यादव, नीलिमा निषाद, मनीष सकलेचा सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment