
(जगदलपुर)3 दिन चलेगा ?जगतु माहरा स्कूल में शताब्दी समारोह,2 हजार से ज्यादा एक्स स्टूडेंट्स होंगे शामिल
- 20-Sep-25 12:20 PM
- 0
- 0
केशव सल्होत्रा
जगदलपुर। 20 सितबंर (आरएनएस )। जगतु माहरा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। इस गौरवमयी अवसर पर नवंबर माह में तीन दिवसीय शताब्दी समारोह का आयोजन किया जाएगा।विद्यालय परिसर में आयोजित चर्चा कार्यक्रम में स्कूल के समस्त स्टाफ, स्कूल से पढ़कर निकले गणमान्य व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की। इस अवसर पर महापौर संजय पांडे, नगर निगम अध्यक्ष खेम सिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, रितेश सोनी, अखिलेश शुक्ला, प्राचार्य बी राम कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में संजय पांडे ने कहा किसी भी संस्था का 100 वर्ष पूर्ण करना अत्यंत गर्व का विषय है। जगदलपुर की ऐतिहासिक शिक्षण संस्था जगतु माहरा विद्यालय ने अब तक समाज को अनेक प्रतिभाशाली व्यक्तित्व दिए हैं। इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर कई लोग शिक्षाविद, साहित्यकार, प्रशासनिक अधिकारी, सैन्य अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर, उद्योगपति बने हैं। इसके साथ ही बस्तर के मूल निवासियों ने अपनी कला और संस्कृति को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। चर्चा के दौरान यह निर्णय लिया गया कि शताब्दी समारोह में अनुमानित डेढ़ से दो हजार पूर्व विद्यार्थी, उनके परिवारजन, गणमान्य नागरिक एवं आमजन शामिल होंगे। विद्यालय की ओर से इस अवसर पर विशेष स्मारिका, पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा।विद्यालय के प्राचार्य बी राम कुमार ने अवगत कराया कि परिसर में स्ट्रीट लाइटों को शीघ्र चालू कराने की पहल की जाएगी, जिससे कार्यक्रम के दौरान बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। वृक्षारोपण से दी गई हरित संदेशप्रांगण में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों ने वृक्षारोपण को पर्यावरण संरक्षण तथा परंपरा के सम्मान का प्रतीक बताया।
Related Articles
Comments
- No Comments...