(जगदलपुर,) चित्रकला प्रदर्शनी में बस्तर आर्ट कोटी व टोपी पहनाकर महापौर का किया स्वागत

  • 18-Sep-25 02:02 AM

जगदलपुर, 12 सितंबर (आरएनएस )। बस्तर आर्ट गैलरी में बस्तर की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शांति पांडे के द्वारा बनाए गए चित्रकला की प्रदर्शनी का आयोजन 13बसितंबर से 17 सितंबर तक किया गया था। इसकी प्रस्तुति अंजलि बेहार सीरीज आफ एग्जीक्यूटिव एग्जीबिशन कला अर्चना स्टूडियो के द्वारा प्रस्तुत कियागया। चित्रकला प्रदर्शनी के अंतिम दिन महापौर संजय पांडे बस्तर आर्टगैलरी पंहुचे जहां उन्होने डॉ. शांति पांडे के द्वारा बनाए गए चित्रकलाकी प्रदर्शनी की प्रसंशा करते हुए कहा कि यह हमारे शहर के लिए गौरव की बात है कि एक स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक होने के साथ चित्रकला की इतनी बेहतरीन कलाकार हमारे बीच में है। इस दौरान डॉ. शांति पांडे के द्वारा महापौर संजय पांडे को बस्तर आर्ट बनाई गई एक कोटी एवं नेताजी की टोपी पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया गया।डॉ शांति पांडे ने बताया कि बस्तर आर्ट गैलरी में पहली बार चित्रकला की प्रदर्शनी, लगाया गया था, शहर के कला प्रेमियों के लिए एक छोटा सा प्रयास था। इस दौरान बड़ी संख्या में शहर के लोग रोजाना चित्रकला की प्रदर्शनी देखने पंहुचे और इसकी प्रसंशा की, इसके साथ ही बाहर से आये पर्यटक भी चित्रकला की प्रदर्शनी को देखकर मुंबई में इसकी प्रदर्शनी लगाने की सलाह तक दी। वहीं अपने विचार लोगों ने अंकित कर मार्गर्दशनदिया। शहर के वरिष्ठ कलाकारों ने भी चित्रकला की प्रदर्शनी के लिए अपना आशिर्वाद दिया। डॉ शांति पांडे ने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए सबका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment