(जगदलपुर-रायपुर) कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आएंगे बस्तर

  • 02-Oct-23 08:31 AM

0-सीएम भूपेश बघेल भी एक शासकीय कार्यक्रम में शामिल होंगे
जगदलपुर-रायपुर, 02 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 3 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर रहेंगे, उनके आगमन को लेकर तैयारियां चल रही है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के प्रवास को लेकर करीब 5 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है, प्रधानमंत्री का 19 दिन में यह तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा है।
फिलहाल प्रधानमंत्री के बस्तर दौरे को लेकर ऑफिशियल प्रोटोकॉल जारी नहीं हुआ है, कल 3 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक करीब 11:00 बजे लालबाग मैदान में एक प्रशासनिक कार्यक्रम में शामिल होंग।े इस आयोजन के लिए एक अलग डोम बनाया गया है, कार्यक्रम में कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सरकार के अन्य मंत्री भी शामिल हो सकते हैं। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंच से नगरनार स्टील प्लांट, एनएमडीसी सुपर स्पेशलिस्टी हॉस्पिटल जगदलपुर किरंदुल रेलवे लाइन दोहरीकरण एवं अन्य कार्यों का लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम आधा घंटा तक चलेगा। मुख्य सचिव अमिताभ जैन और डीजीपी अशोक जुनेजा ने तैयारी का जायजा लिया।
डीक-
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment