
(जशपुर) युवक-युवती का शव मिला,हत्या कर आत्महत्या की आशंका
- 18-Sep-25 01:41 AM
- 0
- 0
जशपुर,18 सितबंर (आरएनएस)। जशपुर जिले के चौकी कोल्हेनझरिया क्षेत्र के ग्राम माटीपहाड़छर्रा में युवक युवती का शव मिला है। युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ तो वहीं युवती का शव नीचे जमीन पर मिला। प्रथम दृष्टिया मामला प्रेम प्रसंग में हत्या कर,आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 17.09.25 को मृतक युवती के पिता ने चौकी कोल्हेनझरिया में सूचना दिया था कि दिनांक 16.09.25 की रात्रि लगभग 8 बजे के आसपास उसकी बेटी मृतिका संदिला पैंकरा खाना खाकर, घर से निकली थी, काफ ी देर तक वापस नहीं लौटने पर, उसके व उनके परिजनों के द्वारा आस पास पता तलाश किया जा रहा था,रात भर युवती के घर वापस नही आने से परेशान परिजनों को दूसरे दिन सुबह सूचना मिली कि माटीपहाड़ छर्रा के गोठान के पास एक पेड़ के नीचे, इसकी बेटी मृत अवस्था में पड़ी हुई है वहीं उसी पेड़ के ऊपर एक युवक फ ांसी के फ ंदे पर लटका हुआ मिला। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल इसकी सूचना चौकी कोल्हेनझरिया पुलिस को दी। सूचना पर चौकी कोल्ेनझरिया पुलिस के द्वारा मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, मर्ग कायम कर घटना स्थल पर रवाना हुआ गया, घटना स्थल के निरीक्षण के पश्चात, पूछताछ पर मालूम चला कि, मृत युवती नाम संदिला पैंकरा है जो कि माटी पहाड़ छर्रा की निवासी है, व फ ंदे पर लटके युवक का नाम चूड़ामणि साय है, व वह टांगर गांव थाना कांसाबेल का निवासी है। उसके रिश्तेदार माटी पहाड़ छर्रा में रहते हैं, जिससे वह माटी पहाड़ छर्रा में आता जाता रहता था। पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टिया मामला प्रेम प्रसंग में, युवक द्वारा युवती की हत्या कर, आत्म हत्या करने का लग रहा है। फिलहाल दोनों शव का पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर मामले में और खुलासा होगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...