(जशपुरनगर) जिले के प्राथमिक, सामुदायिक तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य जन-जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  • 14-Oct-25 07:10 AM

जशपुरनगर, 14 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर डॉ. जे. एस. जात्रा के मार्गदर्शन में जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य संस्थानों में मानसिक स्वास्थ्य जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित प्रतिभागियों ने मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन संकल्प लिया। कार्यक्रम का समन्वय जिला चिकित्सालय जशपुर के मनोवैज्ञानिक डॉ. खान अबरार उज़ जमान खान द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम का प्रमुख उददेश्य आमजन में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, तनाव, अवसाद, चिंता तथा नशा सम्बंधित विकारों की शीघ्र पहचान को प्रोत्साहित करना और मानसिक रूप से स्वस्थ व्यवहार एवं जीवनशैली को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन संकल्प लिया, जिसमें उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समाज में प्रचारित करने, तनाव या अवसाद से ग्रस्त व्यक्तियों की सहायता करने तथा मानसिक रूप से सशक्त एवं सहायक समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रतिज्ञा की। डॉक्टरों, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मियों, आशा एवं ए.एन.एम. कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय समुदाय के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी संस्थानों में आई.ई.सी. सामग्री, पोस्टर, बैनर एवं पम्पलेट्स के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रसारित की गई। विशेषज्ञों ने तनाव प्रबंधन तकनीक परामर्श की भूमिका और मानसिक रोगों की प्रारंभिक पहचान के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य व्यक्ति की कार्यक्षमता पारिवारिक जीवन और सामाजिक समरसता से सीधा संबंध रखता है, तथा समय पर पहचान और उपचार से अधिकांश मानसिक विकारों का प्रभावी प्रबंधन संभव है। कार्यक्रम का समापन मानसिक रूप से स्वस्थ जशपुर के सामूहिक संदेश के साथ हुआ।
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment