(दंतेवाड़ा) कलेक्टर एवं एसपी ने अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र चितालंका में किया मतदान
- 07-Nov-23 07:45 AM
- 0
- 0
० मतदाताओं से मतदान में सक्रियता के साथ सहभागिता निभाने का किया आग्रह
दन्तेवाड़ा, 07 नवंबर (आरएनएस)। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88 दन्तेवाड़ा के मतदान केंद्र क्रमांक 83 चितालंका-2 में पहुंचकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनीत नंदनवार एवं पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय ने अपने परिवार के साथ आम मतदाताओं के साथ कतार मैं लग कर मतदान किया। साथ ही बनाए सेल्फी जोन में दोनों अधिकारियों ने अपने परिवार जनों के साथ सेल्फी ली, इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नंदनवार ने जिले के मतदाताओं से मतदान में बढ़चढ़ कर सहभागिता निभाने का आग्रह करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिये इस महापर्व में सक्रिय भूमिका निभायें। इसके साथ ही अपने घर-परिवार के मतदाताओं सहित अन्य मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें।
००००
Related Articles
Comments
- No Comments...