
(दंतेवाड़ा) जंगल में मिली प्रेमी जोड़े की लाश
- 07-Oct-23 02:02 AM
- 0
- 0
दंतेवाड़ा, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के कोंआकोंडा थाना क्षेत्र में पेंटा के जंगल में पिछले आठ दिनों से लापता प्रेमी जोड़े की पेड़ पर लटकती लाश मिली है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोंआकोंडा थाना क्षेत्र के ग्राम पालनार के पास पेंटा के जंगल में शनिवार की सुबह जंगल की ओर से बदबू आने पर ग्रामीणों ने जंगल के अंदर जाकर देखा तो एक पेड़ पर शव को लटक रहा था वही कुछ ही दूरी पर जमीन पर एक शव और पड़ा हुआ था। लाशे देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की पहचान करवाई तो मृतकों कीे पहचान टिकनपाल निवासी हुंगा ताती (20) के रूप में हुई वहीं लड़की की पहचान नाबालिग के रूप में हुई है। जिसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोटमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि ग्राम टिकनपाल निवासी युवक और बालिका दोनों पूर्व परिचित है और करीब आठ दिनों से लापाता थे जिनकी तलाश परिजन लगातार कर रहे थे। पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
लोकेश
000
Related Articles
Comments
- No Comments...