(धमतरी) वॉट्सएप में आए किसी भी तरह के लिंक को क्लिक ना करें

  • 19-Oct-24 03:19 AM

०  उप संचालक कृषि ने मैदानी अमला और किसानों से की अपील
धमतरी 19 अक्टूबर (आरएनएस)। वॉट्सएप ग्रुप में भेजे गये क्करू द्मद्बह्यड्डठ्ठ-्रक्क्य द्घद्बद्यद्ग के संबंध में उप संचालक कृषि ने आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विगत दिनों से वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से फर्जी पी एम किसान एपीके फाइल फॉरवर्ड हो रहा है, जिसे क्लिक करने पर उक्त फाइल का लिंक वॉट्सएप के सभी ग्रुप में स्वत: ही फॉरवर्ड हो जाता है एवं इस एप को क्लिक करने पर मोबाईल और वॉट्सएप हैक हो जाता है।
इसके मद्देनजर उप संचालक कृषि ने मैदानी अमलो एवं किसानों से अपील की है कि वे वॉट्सएप में आए ऐसे किसी भी प्रकार के लिंक को क्लिक ना करे।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment