(धमतरी) जल्द मिलेगी मेडिकल कालेज की सौगात : रामू रोहरा

  • 20-Oct-24 03:05 AM

धमतरी, 20 अक्टूबर (आरएनएस)।  जिलेवासियों की बहुप्रतीक्षित मेडिकल कालेज की मांग जल्द पूरी होने वाली हैं।इस दिशा में भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने प्रयास भी प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने सांसद रूपकुमारी चौधरी के साथ स्वास्थ्य मंत्री  जायसवाल से मुलाकात कर जिले में मेडिकल कालेज खोलने की मांग करते इस दिशा में सार्थक पहल करने का अनुरोध किया।स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस महती मांग को जल्द से जल्द मुख्यमंत्री  साय से चर्चा कर आगे बढाने का आश्वासन  रोहरा को दिया। रामू रोहरा ने कहा कि धमतरी के चहुंमुखी विकास के लिए मैं कृतसंकल्पित हूं। शहर विकास के लिए मेरे से जो हो सकेगा मैं करूंगा।उन्होंने चर्चा में कहा कि धमतरी में मेडिकल कालेज खुलने से आसपास के जिलों को भी इसका लाभ मिलेगा।उन्होंने शहरवासियों को भरोसा दिलाया की साय सरकार में विकास कार्य सांय सांय होगें।
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment