(धमतरी,) जिला चिकित्सालय धमतरी की स्वास्थ्य सेवाएँ होंगी और मजबूत

  • 30-Sep-25 04:16 AM

विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति, ट्रामा यूनिट एवं 200 सीटर अस्पताल उन्नयन की दिशा में ठोस कदम

धमतरी, 30 सितम्बर (आरएनएस)।   जिला चिकित्सालय धमतरी में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने हेतु शासन वं प्रशासन लगातार प्रयासरत है। वर्तमान में अस्पताल में  ज्ञचिकित्सक तथा 20 चिकित्सा अधिकारी सेवाएँ दे रहे हैं, जिनमें एक अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं एक पैथोलॉजी पी.जी.एम.ओ. भी शामिल हैं।राष्ट्रीय वास्थ्य मिशन से नई नियुक्तियाँराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शासन द्वारा अतिरिक्त रूप से 01 मेडिसिन विशेषज्ञ, 01 सर्जरी विशेषज्ञ एवं 01 चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति की गई है। इनमें से मेडिसिन विशेषज्ञ ने पूर्व में ही कार्यभार ग्रहण कर लिया था। अब मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ. विकास साहू तथा एम.डी. सर्जरी डॉ. सद्धार्थ सतपति ने भी ज्वाइन कर लिया है। वहीं, हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ भ इस सप्ताह के भीतर अपनी सेवाएँ प्रारंभ रेंगे।शासन-प्रशासन की पहलमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मरीजों को उपलब्ध संसाधनों के साथ यथासंभव बेहतर उपचार मिले। रिक्त पदों की पूर्ति हेतु कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा द्वारा संचालनालय को अद्र्धशासकीय पत्र प्रेषित किया गया है, जिस पर शीघ्र कार्यवाही अपेक्षित स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार*कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा केविशेष प्रयास से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में –•जला स्पताल में शिशु एवं मातृत्व वार्ड का निर्माण किया ज रहा है।•40 सीटर नेत्र चिकित्सालय का निर्माण जारी है।ापात स्थिति हेतु ट्रॉमा यूनिट सेंटर निर्माणाधीन है, जो इसी माह प्रारंभ होगा।•ा अस्पताल का उन्नयन कर इसे 200 सीटर अस्पताल के रूप में विकसित करने की   कार्य योजना भी प्रगति पर है।ओपीडी में प्रतिदिन 600 मरीजों की ंख्यामुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशिक ने बताया कि आगामी दिनों में शिशु एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी भर्ती की जाएगी। इससे जिलेवासियों को ही नहीं, बल्कि धमतरी के साथ-साथ दुर्ग, गरियाबंद और कांकेर जिलों से आने वाले मरीजों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकेंगी। वर्तमान में जिला चिकित्सालय की प्रतिदिन ओपीडी संख्या लगभग 600 मरीजों की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment