(धमतरी )जलाराम वृद्धाश्रम में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

  • 19-Sep-25 12:13 PM

वृद्धजन उत्साहपूर्वक मटका फोड़,नीबू,कुर्सी दौड़ जैसी पारंपरिक प्रतियोगिताओं में शामिल हुए

धमतरी 19 सितंबर(आरएनएस )  छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत जलाराम वृद्धाश्रम में हर्षोल्लास के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वृद्धजन उत्साहपूर्वक मटका फोड़, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़ और नींबू दौड़ जैसी पारंपरिक प्रतियोगिताओं में शामिल हुए। इन खेलों से न केवल मनोरंजन हुआ बल्कि वृद्धजनों में उत्साह और आपसी सहभागिता भी देखने को मिली।  कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि समाज के वरिष्ठ नागरिक हमारी धरोहर हैं। वृद्धाश्रम में इस प्रकार की गतिविधियाँ उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से सक्रिय बनाए रखती हैं। उन्होंने कहा कि रजत जयंती समारोह में ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य सेवा और सहभागिता की भावना को बढ़ावा देना है। उप संचालक समाज कल्याण डॉ. मनीषा पांडे ने कहा कि वृद्धजनों के चेहरों पर आई मुस्कान और उनकी सक्रिय भागीदारी इस आयोजन की वास्तविक सफलता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि समाज कल्याण विभाग आगे भी वृद्धजनों के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा, जिससे उन्हें सम्मान, प्रोत्साहन और आनंद का अनुभव हो सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment