
(धमतरी-रायपुर) शराब की अवैध बिक्री पर आबकारी विभाग की पैनी नजर
- 31-Oct-23 07:27 AM
- 0
- 0
धमतरी-रायपुर, 31 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता 9 अक्टूबर से लागू किया गया है। जिसके बाद लगातार आबकारी विभाग द्वारा सभी मदिरा दुकानों पर नजर बनाई गई है। सीसीटीवी कैमरे से भी नजर बनाये रखें हैं जहां 30 प्रतिशत से अधिक मदिरा की बिक्री पर जांच कराई जा रही है। वहीं 32 ऐसे लोगों पर कार्रवाई की गई है जो मदिरा बनाते वह अवैध मदिरा परिवहन करते पाए गए हैं। 337 लीटर अब तक अवैध शराब बरामद कर नष्ट कर दिया गया है। वहीं जिले के अलग-अलग विधानसभा में पुलिस की तीन टीमें लगातार सक्रिय होकर काम कर रही है। जिसमे अब तक 134 छापे मारे गए है। चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ-साथ प्रतिदिन के रिपोर्ट चुनाव आयोग को सबमिट किया जा रहा हैं। जहां किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के संकेत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। वहीं शराब बनाने के लाहन को नष्ट किया गया है।
डके-
000
Related Articles
Comments
- No Comments...