
(नारायणपुर )गढ़बेंगाल-धौड़ाई मार्ग बनेगा नया विकासपथ, 105.22 करोड़ की स्वीकृति
- 21-Sep-25 02:23 AM
- 0
- 0
गढ़बेंगाल -21 सितबंर (आरएनएस )।
धौड़ाई सड़क निर्माण के लिए 105.22 करोड़ स्वीकृत, मंत्री केदार कश्यप ने मुख्य्मंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार
नारायणपुर – नवरात्रि से ठीक एक दिन पहले नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। गढ़बेंगाल से धौड़ाई होते हुए छोटेडोंगर तक 32.60 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए वित्त विभाग ने ?105.22 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस संबंध में प्रदेश के वन मंत्री एवं नारायणपुर विधानसभा के विधायक केदार कश्यप ने बयान जारी कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव देव साय की सरकार लगातार आदिवासी अंचलों और दुर्गम क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे का काम कर रही है।विकास की नई राहगढ़बेंगाल-धौड़ाई-छोटेडोंगर मार्ग का निर्माण होने से न केवल क्षेत्रवासियों को आवागमन में आसानी होगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों को भी नई दिशा मिलेगी। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह सड़क बनने से गाँव-गाँव तक विकास पहुँचेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।क्षेत्रवासियों के लिए त्योहारी तोहफ़ानवरात्रि के ठीक पहले मिली इस सौगात को नारायणपुर विधानसभा के लोग त्योहार से जुड़ी बड़ी खुशखबरी मान रहे हैं। मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि देव साय सरकार का लक्ष्य है कि दुर्गम से दुर्गम इलाक़ों तक बुनियादी सुविधाएँ पहुँचाई जाएँ।
Related Articles
Comments
- No Comments...