(बस्तर-रायपुर) पीएम मोदी ने की दंतेश्वरी माई की पूजा-अर्चना
- 03-Oct-23 07:16 AM
- 0
- 0
बस्तर-रायपुर, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज बस्तर मुख्यालय जगदलपुर पहुंच गए हैं। पीएम श्री मोदी ने सबसे पहले दंतेवाड़ा पहुंचकर माता दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जगदलपुर दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही लालबाग मैदान में कार्यकर्ताओं व लोगों का पहुंचना शुरू हो चुका था। सभा स्थल पहुंचे कार्यकर्ता भाजपा जिंदाबाद तथा नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते देखे गए। यहां पीएम श्री मोदी की सभा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कुछ समय में ही श्री मोदी सभास्थल पहुंचने वाले हैं। ज्ञात हो कि सभा के दौरान ही पीएम श्री मोदी बस्तर की जनता को हजारों-करोड़ों रुपए की सौगात देने वाले हैं।
डीके-
000
Related Articles
Comments
- No Comments...