
(बालोद-रायपुर) कार की ठोकर से बाइक सवार तीन युवक की मौत
- 27-Oct-23 07:55 AM
- 0
- 0
बालोद-रायपुर, 27 अक्टूबर (आरएनएस)। बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के पुलिस बेरियर के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवक की मौत हो गई है।
सूत्रों ने बताया कि हादसा डौंडी-भानुप्रतापपुर मुख्य मार्ग में हुआ है। मोटरसायकल में सवार तीन युवक अपने गांव कुवागोंदी जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने मोटरसायकल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि एक युवक सड़क के नीचे नाले में गिर गया, दूसरा सड़क के किनारे और तीसरा मोटरसायकल के पास पड़ा रह गया।
घटना में एक युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दो युवकों की सांसे चल रही थी जिन्हें 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दल्लीराजहरा में उपचार के लिए भेजा गया, जहां उनकी भी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। वहीं मौके से वाहन क्रमांक कार सीजी04के 9011 को जब्त कर लिया गया है।
डीके-
000
Related Articles
Comments
- No Comments...