(बिलासपुर) छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं के बीच जबरदस्त उत्साह
- 30-Sep-25 02:41 AM
- 0
- 0
बिलासपुर:
बिलासपुर रायपुर, 30 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल चुनाव को लेकर बिलासपुर में अधिवक्ताओं के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। करीब छह साल के लंबे अंतराल के बाद हो रहे इस चुनाव में वकीलों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिला कोर्ट परिसर में सुबह 10 बजे से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे परिसर में चुनावी माहौल बना रहा।बिलासपुर जिले में मतदान के लिए सिर्फ जिला कोर्ट को केंद्र बनाया गया था, जहां बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान भाजपा विधायक और स्टेट बार काउंसिल के सदस्य धरमलाल कौशिक ने भी मतदान किया।इस बार 23 हजार से अधिक अधिवक्ता मतदाता हैं, जो पूरे प्रदेश की 25 सीटों के लिए 105 उम्मीदवारों में से अपने प्रतिनिधियों का चयन कर रहे हैं।अधिवक्ताओं ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे इस चुनाव को लेकर बेहद उत्साहित हैं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेना उनके लिए गर्व की बात है।गौरतलब है कि 2019 में पूर्व स्टेट बार काउंसिल को भंग कर दिया गया था। तब से बार काउंसिल का संचालन पदेन अध्यक्ष महाधिवक्ता और दो अन्य अधिवक्ताओं की एक समिति द्वारा किया जा रहा था। इस वर्ष के चुनाव की निगरानी के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एक सुपरवाइजरी कमेटी का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता रिटायर्ड जज चंद्रभूषण वाजपेयी कर रहे हैं
Related Articles
Comments
- No Comments...