
(बीजापुर) बालम के रंगीलो रे गरबा उत्सव के रंग में रंगा बीजापुर शहर
- 29-Sep-25 02:46 AM
- 0
- 0
गरबा के रंगारंग आयोजन में महिलाओं में दिखा उत्साह
बीजापुर :-.29 सितबंर (आरएनएस )। आट्र्स लिटरेचर एंड म्यूजिक संस्था जिसे बालम के रूप में जाना जाता है इस मंच के माध्यम से बीजापुर में रंगीला रे गरबा का द्वितीय वर्ष गरबा उत्सव का शुभारंभ नवरात्रि पर्व में शनिवार संध्या को हुआ जिसमें शहर के बच्चे युवक युवतियों,बड़े बुजुर्ग सभी वर्ग के लोगों ने खूब भागीदारी की एवं गरबा के गीतों में नाचते झूमते आनंद लिया। नवरात्रि में बीजापुर शहर में विभिन्न संस्कृतियों की झलक दिखाई पड़ती है जब एक ओर मां दुर्गा की आराधना पूजा आरती,साधना, जप ,भागवत कथा के साथ तो कहीं डांडिया और गरबा के माध्यम से मनाया जा रहा है। बालम संस्था बीजापुर जिले के स्थानीय प्रतिभाओं का एक मंच है जो समय समय पर कई कार्यक्रम आयोजित करता है। रंगीलो रे गरबा भी इसी का एक अंग है जो गरबा आयोजन कर उत्सव में नई प्रतिभाओं को मंच देने के लिए लगातार प्रयासरत है । इसी ड़ी में इस वर्ष 9 दिन तक गरबा वर्कशॉप में सैकड़ों लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और मिनी स्टेडियम बीजापुर में नवरात्रि षष्ठम दिवस गरबा का शुभारंभ हुआ। अतिथियों के कर कमलों से माता दंतेश्वरी के छाया चित्र पर विधिवत् दीप प्रज्वलन व पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात ार्यक्रम शुरू हुआ। मातारानी के ार्मिक गीतों के डी जे धुन में गुजराती व राजस्थानी गरबा पोशाक में तैयारी के साथ बच्चे युवक, ुवतियों,गृहणियों एवं दंपत्तियों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की। सभी का उत्साह सातवें आसमान में था जो कि देखते ही बनता था , या यूं कहें तो सभी का जोश हाई था। लगातार हो रही बारिश से आयोजक समिति चिंतित थी लेकिन मौसम साफ रहा जिस कारण एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति देखने मिली। दो अलग अलग गोल घेरे में सामूहिक ताल मेल बैठाकर नाचते हुए गरबा प्रतिभागियों ने आकर्षक गरबा की प्रस्तुति से रंग भर दिया। गरबा की मास्टर ट्रैनर व त्तीसगढ़ी फिल्मों की अभिनेत्री , प्रतिष्ठित कत्थक नर्तकी भूमिका शाह जो रंगीलो रे गरबा की कोरियोग्राफर हैं उन्हें अतिथिगण पार्षद मुकेश राठी, संजय गुप्ता, बेनहूर रावतिया, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया,मंडल संयोजक उसूर तीरथ जुमार, माया झाड़ी, राजू कलमू , पत्रकार प्रताप यादव के कर कमलों से बालम संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। प्रथम दिवस उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बेस्ट डांसर पुरुष एवं महिला, बेस्ट गरबा किंग, बेस्ट गरबा क्वीन , बेस्ट गरबा कपल , बेस्ट गरबा किड एवं रंगीलो रे स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया। दर्शकों ने खूब आनंद लिया और सभी इन पलों को अपने अपने मोबाइल से कैप्चर करते दिखे लोग।
Related Articles
Comments
- No Comments...