(बीजापुर ) अन्य राज्यों में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से नि शुल्क उपचार करने अस्पतालों की सूची जारी
- 25-Sep-25 12:37 PM
- 0
- 0
बीजापुर 25 सितंबर (आरएनएस )। जिले वासियों को सीमावर्ती राज्यों में आयुष्मान कार्ड से बेहतर उपचार करने के लिए निजी अस्पतालों की सूची हेतु लिंक जारी की गई है। बीजापुर जिले के कई मरीज एवं परिजन आयुष्मान कार्ड वाले अस्पतालों से अनभिज्ञ होने के कारण बहुत से परेशानियों का सामना करते है। ज्यादातर वारंगल,हैदराबाद,महाराष्ट्र एवं विशाखापटनम इलाज के लिए जाते हैं वे मरीज एवं उनके परिजन द्धह्लह्लश्चह्य://द्धद्गद्व.ठ्ठद्धड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ/ पर लॉगइन कर सभी अस्पतालों की सूची देख सकते हैं। लिंक खोलने के पश्चात द्घद्बठ्ठस्र द्धशह्यश्चद्बह्लड्डद्य ऑप्शन में जाकर अस्पलात का नाम या जिले के नाम से अस्पलात की सूची देख सकेंगे अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 14555/104 पर सम्पर्क कर सकते है। जिसकी विस्तृत जानकारी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीआर पुजारी ने दी है
Related Articles
Comments
- No Comments...