(बीजापुर ) उद्योग- बैंकर्स संवाद एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 26 सितम्बर को जिला पंचायत के सभाकक्ष में

  • 25-Sep-25 12:39 PM

बीजापुर 25 सितम्बर  (आरएनएस )। क्र्ररूक्क योजना के अंतर्गत जिले के रूस्रूश्व उद्यमियों तथा जिले में उद्योग स्थापित करने वाले संभावित उद्यमियों एवं बैंकर्स के मध्य उद्योग- बैंकर्स संवाद एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 26 सितम्बर को कार्यालय जिला पंचायत के सभाकक्ष क्रमांक -02 में प्रात: 10 बजे सेे अपरान्ह 4:30 बजे तक किया जाएगा। कार्यशाला में विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण योजनाओं की जानकारी, रूस्रूश्व शाखाओं से संबंधित वित्तीय समस्याओं का समाधन, क्रेडिट लिंक्ड योजनाओं  ष्टत्रञ्जरूस्श्व, क्करूश्वत्रक्क आदि की जानकारी, उद्यमियों और बैंकर्स के मध्य प्रत्यक्ष संवाद, महिला उद्यमियों एवं स्॥त्र हेतु विशेष मार्गदर्शन, बीजापुर जिले के सभी इच्छुक उद्यमियों एवं लाभार्थियों से आग्रह है कि वे इस नि:शुल्क कार्यशाला में भाग लें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बीजापुर में एवं मो. नम्बर 8435558175 से संपर्क कर सकते हैं




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment