(बीजापुर-रायपुर) नैमेड-कुटरू मार्ग में नक्सलियों ने लगाया पर्चा

  • 17-Oct-23 07:27 AM

0-जनता से की चुनाव बहिष्कार की अपील
पर्चा लगाकर दी चुनाव बहिष्कार की धमकीऔर कुटरू के मध्य नक्सलियों ने पर्चा लगाकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की धमकी दी है। वहीं जनता से अपील करते हुए कहा कि वोट मांगने आने वालों को कटघरे में खड़ा करो।
पुलिस ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए इन पर्चों को जब्त कर लिया है तथा मामले की पड़ताल में जुट गई है। नैमेड और कुटरू के मध्य पेड़ों में लगाए गए इन पर्चों में नक्सलियों ने लिखा है-झूठे छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करों! जनताना सरकारों को बचाओ व मजबूत करो! देश और जनता के लिए बेहद बड़ा खतरा बन गई ब्राह्मणीय हिन्दुत्व फासीवादी भारतीय जनता पार्टी को मार भगाओ! साम्राज्यवादी वैश्वीकरण नीतियों पर अमल कर रही जन विरोधी कांग्रेस का विरोध करो! वोट मांगने आने वाली अन्य चुनावी पार्टियों को कटघरे में खड़ा करो! (भाकपा माओादी)।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। बता दें की प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने हैं, जिसमें पहले चरण का मतदान 7 नवबंर को और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होने हैं। वहीं, 3 दिसंबर को परिणाम आने हैं। इसी बीच नख्सल प्रभावित इलाके बीजापुर में नक्सलियों के इन पर्चों से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गया है। वहीं नक्सलियों के इस फरमान के बाद सुरक्षा बल और ज्यादा सतर्क हो गई है।
डीके-
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment