(भिलाई।) स्टील से लीडरशिप तक, सेल और आईआईएम जम्मू की साझेदारी

  • 30-Sep-25 02:28 AM

भिलाई।
 भिलाई रायपुर, 30 सितम्बर (आरएनएस)।  स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने अपने प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान (एमटीआई) के जरिये भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) जम्मू के साथ एक अहम समझौता ज्ञापन (रूश) पर हस्ताक्षर किए। इसका उद्देश्य संगठनात्मक क्षमता बढ़ाने और भविष्य के लिए सक्षम नेतृत्व तैयार करने की दिशा में ठोस कदम उठाना है।यह समझौता नई दिल्ली स्थित सेल के इस्पात भवन में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर सेल के कार्यवाहक कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन-ज्ञानार्जन एवं विकास), एमटीआई,  संजय धर और आईआईएम जम्मू के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, कमांडर केशवन भास्करन (सेवानिवृत्त) ने रूश पर हस्ताक्षर किए। समारोह में सेल के निदेशक (कार्मिक),  के. के. सिंह, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री बी. एस. पोपली और आईआईएम जम्मू के डॉ. राजेश सिक्का भी उपस्थित रहे।इस साझेदारी के जरिये कार्यपालक शैक्षिक कार्यक्रम विकसित किए जाएंगे, जो बदलते व्यावसायिक परिदृश्य में वैश्विक स्तर की सर्वोत्तम प्रणालियों को अपनाने और नेतृत्व उत्कृष्टता के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने पर केंद्रित होंगे। सेल ने इस पहल को भविष्य के लिए नेतृत्व को सशक्त बनाने वाला ऐतिहासिक कदमकरार दिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment