(महत्वपूर्ण) (रायपुर) अडानी, बालको और डीबी पॉवर कंपनी ने विद्युत दरों में निर्धारण के लिए आयोग ने लगाई याचिका

  • 10-Jul-25 08:44 AM

० राज्य नियामक आयोग में सीएसपीडीसीएल ने लगाई याचिका
० आम लोगों को महंगी बिजली का लगेगा झटका
रायपुर, 10 जुलाई (आरएनएस)। छग विद्युत मंडल जहां आम उपभोक्ताओं एवं हितधारकों को महंत विद्युत दरों का झटका देने की तैयारी कर रही है। वहीं राज्य विद्युत नियामक आयोग के समक्ष छग विद्युत वितरण कंपनी सीएसपी डीसीएल ने चालू वित्त वर्ष में नामचीन पावर कंपनी अडानी भारत एल्युमिनियम कंपनी, बीबीपॉवर लिमिटेड,  सहित अन्य कंपनियों को अंश ऊर्जा प्रभार दर में निर्धारण के लिए याचिका दायर की है जिस पर 17 जुलाई को सुनवाई होगी।
छग राज्य विद्युत नियामक आयोग के सचिव ने एक सूचना जनहित में जारी की है। जिसके तहत 17 जुलाई को आयोग के न्यायालय कक्ष में 17 जुलाई को छग विद्युत राज्य वितरण कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 23-24 में आपूर्ति की जा रही है। शुद्ध उत्पादित बिजली के पांच अंश ऊर्जा प्रभार दर दर के निर्धारण हेतु सुनवाई होगी। सचिव द्वारा जारी निर्देशानुसार इसमें अडानी एवं बालको तथा डीबी पॉवर कंपनी के द्वारा प्रभार दर पर निर्धारण हेतु याचिका पर सुनवाई की जाएगी। इसमें जनता एवं हितधारकों द्वारा सुझाव एवं आपत्तियां मांगी जाएगी। सचिव के अनुसार आयोग की वेबसाइट पर आपत्ति दर्ज की जा सकती है।
अडानी पॉवर लिमिटेड रायगढ़ द्वारा सीएसपी डीसीएल को वित्त वर्ष में बिजली के पांच प्रतिशत अंश ऊर्जा प्रभार दर के निर्धारण हेतु याचिका पर सुनवाई के लिए आवेदन किया है। वहीं डीबी पॉवर कंपनी के द्वारा भी इसी वित्तीय वर्ष में पांच प्रतिशत अंत ऊर्जा प्रभार दर के निर्धारण हेतु याचिका दर पर जनसुनवाई होगी। एक और याचिका में बीबी पॉवर लिमिटेड ने वित्त वर्षा में ऊर्जा प्रभार में निर्धारण हेतु सीएसपीडीसीएल की याचिका पर सुनवाई की जाएगी।
सचिव द्वारा जारी जनसुनवाई सूचना के अनुसार घरेतु एवं उच्च दाब तथा निम्र दाब के उपभोक्ताओं के लिए वितरण कंपनी द्वारा जारी याचिका पर सुनवाई पूर्ण हो चुकी है। राज्य शासन के द्वारा अब इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा। सीएसपीडीएल को करोड़ों रुपये का लाइन लाश हो चुका है। जिसके कारण विद्युत दर बढ़ाने का निवेदन किया है। कोयले की बढ़ती दरें एवं गरीबों को एक बत्ती कनेक्शन में छूट देने के कारण कंपनी को काफी घाटा हो रहा है।
आर शर्मा
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment