(महत्वपूर्ण) (रायपुर) गोल्ड, लाइम स्टोन आयरन ओर खदानों की नीलामी के लिए ओपन टेंडर आमंत्रित
- 08-Oct-25 08:41 AM
- 0
- 0
० महामसुंद जिले में गोल्ड माइंस की भी एक प्रख्यात कंपनी पर नजर
० रायपुर जिले में एक प्रख्यात कंपनी को चूना खदान देने से पहले होगी जनसुनवाई
रायपुर, 08 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रदेश में गोल्ड, चूना खदान और लौह अयस्क के खदानों की नीलामी करने के लिए राज्य खनिज विकास निगम द्वारा खुला टेंडर आमंत्रित किया गया है। इधर राजधानी के खरोरा के पास एक विख्यात सीमेंट कंपनी द्वारा चूना खदान लेने के लिए दिये गये आवेदन पर छग पर्यावरण मंडल ने जनसुनवाई करने का निश्चय किया गया है। इस चूना खदान को लेकर स्थानीय नागरिकों में काफी रोष है।
छग के खनिज एवं भूगर्भ संचालनालय द्वारा विभिन्न जिलों में स्थित चूना लौह अयस्क सोना तथा अन्य खदानों की नीलामी के लिए खुला टैंडर आमंत्रित किया गया है। इसके लिए सरकार द्वारा निविदा के लिए खनन का स्तर भी तय कर दिया गया है तथा वर्तमान में इसके एकड़ की स्थिति स्पष्ट कर दी गई है। संचालक खनिज एवं भौमिकी विभाग द्वारा इस संबंध में बोली लगाने वालों से निर्धारित दर पर बोली लगाने के लिए आवेदन मंगाये गये हैं। इसे विभाग के वेबसाइट में जमा किया जा सकता है। संचालक ने स्पष्ट किया है कि इस संबंध में जीएसटी के संबंध में बोलीदारों की स्थिति स्पष्ट करना होगा। सरकार द्वारा 17 नवंबर तक विभिन्न दस्तावेज के साथ आवेदन मंगाये गये है। 19 नवंबर तक इस पर फैसला हो जाएगा।
महासमुंद में मिला स्वर्ण भंडार
महासमुंद के आसपास स्पर्ण आधारित एक खदान की भी नीलामी की जाएगी। यह कुल 150 हेक्टेयर में उपस्थित है। इसका खनन क्षेत्र जी 3 है। इसके अलावा कबीरधाम में एक ब्लाक, खैरागढ़ छुईखदान जिले में चूना खदान खैरागढ़ छुईखदान के गोपालटोला में लौह अयस्क खदान तथा बलरामपुर में बेस मेटल से संबंधित खदान की नीलामी के लिए ओपन टेंडर आमंत्रित किया गया है।
रायपुर जिले में प्रख्यात सीमेंट कंपनी को चूना खदान देने जनसुनवाई
पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा खरोरा रायपुर जिला के अंतर्गत आने वाले एक गांव में दस एकड़ चूना पत्थर खदान की नीलामी के पूर्व जनसुनवाई होगी। यह कंपनी एक विख्यात औद्योगिक समूह की बताई जाती है जोकि भारत तथा अंतरराष्ट्रीय लेबल की है। अविभाजित रायपुर के अंतर्गत पहले टाटा बिड़ला सोनटे्रक सहित अडानी समूह की कई सीमेंट प्लांट है जिसे अलग अलग समूहों द्वारा संचालित किया जाता है। इस समय सीमेंट का कार्टेल बना लिया गया है जिससे यह काफी महंगा हो गया है। बांगर एंड कंपनी की सीमेंट कंपनी की डिमांड ज्यादा है।
आर शर्मा
००००
Related Articles
Comments
- No Comments...