(महत्वपूर्ण) (रायपुर) डोलोमाइट खनन के लिए टैंडर आमंत्रित

  • 16-Sep-25 08:09 AM

० जिला जांजगीर चांपा के जैजेपुर में दस हेक्टेयर में है भंडार
० 15 अक्टूबर तक देना होगा आवेदन
० देश के नामी औद्योगिक घराने नीलामी में भाग लेंगे
रायपुर, 16 सितंबर (आरएनएस)। प्रदेश में बहुमूल्य खनिज डोलोमाइट की शीघ्र नीलामी छग राज्य खनिज निगम विकास द्वारा की जाएगी। यह डोलोमाइट का भंडार जांजगीर चांपा जिले के जैजेपुर तहसील में मिला है। राज्य खनिज विकास निगम द्वारा इसकी नीलामी शीघ्र आगामी माह अक्टॅबर में की जाएगी। इसके लिए टैंडर जारी कर दिया गया है।
राज्य खनिज विकास निगम के एमडी द्वारा सर्वे के पश्चात जारी टैंडर के अनुसार छग में सोना हीरा कोयला सहित अन्य बहुमूल्य खनिज विद्यमान है लेकिन तकनीकी कारणों से इनकी नीलामी नहीं हो पा रही है। लेकिन पर्याप्त मात्रा में डोलोमाइट उपलब्ध है। दल्लीराजहरा सहित कई अन्य स्थानों पर डोलोमाइट पाया जाता है जो कि भिलाई स्टील प्लांट का काम आता है। चांपा जांजगीर जिले के तहसील जैजेपुर के पंडरिया में डोलोमाइट का विशाल भंडाल मिला है इसकी नीलामी शीघ्र की जाएगी। इसके लिए तिथिबद्ध कार्यक्रम जारी कर दिया गया हैै। राज्य खनिज विकास निगम के एमडी प्रबंध संचालक द्वारा इसके लिए ऑनलाइन टैंडर मंगाया गया है। जिसमें अलग अलग तिथियों में इसके नीलामी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
चांपा जांजगीर में प्रकाश इंडस्ट्रीज तथा अन्य ऊर्जा के प्लांट संचालित हो रहे हैं। इसके अलावा चांपा जांजगीर से लगे कोरबा रोड में निजी पावर प्लांट है। कोरबा में अनेक स्टील फर्नेस के प्लांट में डोलोमाइट का प्रयोग किया जाता है।
इस खदान को लेने के लिए बड़े बड़े औद्योगिक घराने लामबंद हो रहे है। यह खदान दस एकड़ में भंडार है। यह डोलोमाइट एक सर्वे के दौरान मिला है। वर्तमान में कई वरिष्ठ राजनेताओं से संबंधित खदान पर नजर लगी हुई है। जिसके लिए वे बोली लगाने के लिए तैयार है। खनिज विकास निगम में निविदाकारों को बोली लगाने के लिए रेट भी तय कर दिया है इसके अनुसार अब बोली लगाना होगा। खनिज विकास निगम नया रायपुर अटल नगर के वेबसाइट में इसकी पूरी जानकारी ली जा सकती है।
खनिज विकास निगम के प्रबंध निदेशक के अनुसार 24 सितंबर तक आवेदन निविदा प्रपत्र सीएमडीसी के नाम से भरना होगा। इसमें सेक्टर 4 स्थित दूसरे मंजिल में स्थित खनिज विकास निगम के कार्यालय में ईमेल के पते पर आवेदन दिया जा सकता है। इसकी अंतिम तिथि 15 अक्टूबर होगी।  यह खदान चांपा जांजगीर जिले के जैजेपुर तहसील के चिता पंडरिया में स्थित है। इसकी निविदा लगाने के लिए कई उद्योगपति लामबंद हो गये है।
आर शर्मा
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment