(महत्वपूर्ण) (रायपुर) 11 को केबिनेट होंगे महत्वपूर्ण फैसले

  • 09-Jul-25 08:13 AM

० मानसून सत्र होगा पांच दिन का, तैयारियों पर होगा विचार
० अनुपूरक बजट, विधेयक सहित अन्य गैर सरकारी प्रस्ताव पर होगा विचार
० खाद बीज, बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करेंगे केबिनेट में  
रायपुर, 09 जुलाई (आरएनएस)। विधानसभा का हंगामेदार मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू हो रहा है जिससे देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केबिनेट की बैठक 11 जुलाई को बुलाई है। जिसमें अनुपूरक बजट विधेयक तथा खाद बीज की समीक्षा की जाएगी।  
मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मैनपाट शिविर में भाग लेने के बाद आज राजधानी लौट आए हैं यहां पर वे अधिकारियों से बातचीत कर केबिनेट के आने वाले प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे। 11 जुलाई को केबिनेट की बैठक में शिक्षा उच्च शिक्षा, खनिज सहित 11 विभागों के संबंध में आए जानकारी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी लेंगे। विधानसभा में प्रतिपक्ष द्वारा किये गये हमलों का जवाब देने के लिए गैर राजनीतिक चर्चा केबिनेट मंत्रियों से करेंगे। पांच दिन की विधानसभा सत्र में अनेक महत्वपूर्ण प्रश्रों का जवाब देने के लिए मंत्रियों का क्रम तय कर दिया गया है।
मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में सरकार के आवश्यक कामकाजों के लिए धन उपलब्ध कराने के लिए अनुपूरक बजट के लिए विभिन्न विभागों से प्रस्ताव मंगाए गये है ताकि उनका भुगतान किया जा सके। फिलहाल खाद की कमी एवं बीज को लेकर अनेक शिकायतें आ रही है। वहीं वर्षा के कारण कई क्षेत्र जलमग्र हो गये है जिसके कारण बुआई का कार्य प्रभावित हो गया है। किसानों को नैनो डीएपी खाद उपलब्ध कराने के संबंध में भी जानकारी ली जाएगी। धर्मांतरण सहित कई विषयों पर विधेयक लाने पर विचार किया जाएगा।
विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार मानसून सत्र में कुल 9 सौ प्रश्र पूछे गये हैं। ध्यानाकर्षण भी लगाया गया है। विपक्ष द्वारा खनिज शराब माफिया गिरती कानून व्यवस्था खाद की कमी सहित अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रण्नीति बनाई जा रही है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत शीघ्र ही कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाएंगे। सचिवालय द्वारा अधिकारियों सुरक्षाकर्मियों एवं मीडिया कर्मियों के लिए पास बनाने का कार्य जारी है। सत्र को देखते हुए आसपास धारा 144 लगाने का प्रस्ताव है।
आर शर्मा
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment