(महत्वपूर्ण) (रायपुर ) शारदीय नवरात्र की धूम 22 से

  • 19-Sep-25 08:17 AM

० डोंगरगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेन एवं बड़ी ट्रेनों का स्टापेज
० महामाया मंदिर रायपुर में चलेगी 11 हजार से अधिक ज्योत
रायपुर, 19 सितबंर (आरएनएस )राजधानी सहित प्रदेश में शक्ति की भक्ति 22 से की जाएगी। राजधानी के प्रख्यात महामाया देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास ने करीब 11 हजार तथा रतनपुर महामाया मंदिर में करीब 15 हजार तथा डोंगरगढ़ में हजारों की संख्या में दीप प्रज्जवलित करने के लिए भक्तों में होड़ मची हुई है। राजधानी के प्रमुख चौक चौराहों तथा अन्य स्थानों में भी माता की प्रतिमा लाई जा रही है। यहां पर आकर्षक मंच बनाये जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार महामाया देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास द्वारा महामाया मंदिर की आकर्षक साज सज्जा की जा रही है। मंदिर के न्यास द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्रतिपदा ज्योति कलश की स्थापना मध्याह्न 11.30 बजे से लेकर 12.24 के मध्य की जाएगी। आश्विन शुक्ल मंगलवार 23 सितंबर को द्वितीया तथा 24 को तृतीया तथा 27 सितंबर को पंचमी का आयोजन होगा । इस अवसर पर भक्तों की भीड़ को देखते हुए विशेष पूजा पाठ की जाएगी। ट्रस्ट के अनुसार अभी तक  छह हजार ज्योतियों का पंजीकरण किया गया है हमारा लक्ष्य 11 हजार तक का है।
पंचमी में होगी विशेष पूजा पाठ
राजधानी में महामाया मंदिर सहित अनेक देवी के मंदिरों में विशेष पूजा पाठ की जाएगी। रविवार को षष्टी तथा 29 को सप्तमी एवं महानिषा पूजन होगा। 30 सितंबर को अष्टमी हवन तथा पूर्णाहुति का हवन 3 बजे से शुरू होकर देर रात्रि चलेगा पूर्णाहुति 6.15 को होगी। ज्योति विसर्जन रात्रि में तथा एक अक्टूबर को कन्या भोजन तथा राजभोग भंडारा का
आयोजन किया जाएगा। राजधानी के अनेक स्थलों में माता दुर्गा की प्रतिमा बैठाई जाएगी। आमापारा के शीतला मंदिर सहित अन्य मंदिरों में जसगीत की धूम रहेगी।
दतिया पीतांबरा पीठ मैहर जाने वालों का तांता
राजधानी में इस समय भक्त बिलासपुर जिले में स्थित रतनपुर एवं राजनांदगांव में डोंगरगढ़ दर्शन करने जाते है। यहां पर देवी का दर्शन कर लाभ अर्जित करते है। राजधानी के कई भक्त अब दतिया जिले में स्थित सिद्धपीठ पीतांबरा शक्तिपीठ में भी जाएंगे। इसके लिए बड़ी संख्या में रिजर्वेशन कराया गया है। नौतनवा, महानदी, सारनाथ तथा अन्य ट्रेनों से मैहर शारदा माता के दर्शन करने वालों के भक्त भी कल से रवाना होंगे।  चुनरी यात्रा निकलेगी चौबेे कालोनी मंदिर से
चिंताहरण हनुमान मंदिर से 27 सितंबर से एक चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल होंगे। राजधानी के अनेक स्थानों में यह यात्रा निकाली जाएगी।  तुलसी पाटन में भी प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी ज्योत जलाई जाएगी।
आर शर्मा
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment