(महत्वूपर्ण ) (रायपुर) विकासशील को मुख्य सचिव बनाने की ताजपोशी शुरू

  • 23-Sep-25 08:08 AM

० 29 को आएंगे रायपुर मंत्रालय में देंगे अपनी ज्वाइनिंग
रायपुर, 23 सितबंर (आरएनएस )। प्रदेश में नये मुख्य सचिव की तलाश अब समाप्त होने जा रही है। यहां पर चार अतिरिक्त मुख्य सचिव को सुपरसिड कर आईएएस विकासशील को मुख्य सचिव बनाने के लिए ताजपोशी शुरू हो गई है। यदि वे यहां आ जाते है तो उनकी पत्नी निधि छिब्बर को भी केंद्र से वापस बुलाना पड़ेगा।
सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार विभागीय सचिव ने विकासशील को बतौर मुख्य सचिव के पद पर ज्वाइनिंग देने के लिए एक पत्र भेज दिया है जिनके अनुसार अब 29 सितंबर को आने की संभावना है। वर्तमान में एसीएस सुब्रत साहू रेणु पिल्ले, मनोज पिंगुआ एवं ऋचा शर्मा को सुपरसिड  कर विकासशील को मुख्य सचिव बनाने से वरिष्ठ अधिकारियों में आश्चर्य व्याप्त है। ज्ञात रहे विकासशील साहब एशिया डेव्लपमेंट अध्यक्ष पद पर बतौर चेयरमैन सिंगापुर में कार्यरत है। इसके पहले वे जल जीवन मिशन में कार्यरत थे। जल जीवन मिशन में उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किये थे। यह यूनेस्को की महत्वाकांक्षी योजना है। इसे भारत सरकार के द्वारा संचालित किया जाता है राज्य में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से क्रियान्वित किया जाता है। यह योजना काफी सफल रही है।
अमिताभ जैन को विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष बनाने की तैयारी
छग के मुख्य सचिव अमिताभ जैन 30 को अवकाश ग्रहण करने जा रहे है। उन्हें तीन महीने की कार्य अवधि में वृद्धि दी गई थी। जिसके चलते अब वे अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। अब उन्हें विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष बनाये जाने की तैयारी चल रही है। अमिताभ जैन बालोद जिले के कारोबारी परिवार से संबंध रखते हैं। वे एक होनहार छात्र है जिनका शैक्षणिक रिकार्ड अति उत्तम है। इसके अलावा मनोज पिंगुआ गृह सचिव ऋचा शर्मा वन विभाग रेणु पिल्ले स्वास्थ्य एवं सुब्रत साहू आवास पर्यावरण विभाग भी मुख्य सचिव की दौड़ में शामिल थे। अब विकासशील साहब के आने का इंतजार किया जा रहा है। यदि वे पदभार ग्रहण नहीं करते है तो नये सिरे से मुख्य सचिव के लिए कवायद करनी पड़ेगी।
आर शर्मा
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment