
(महासमुंद) स्कॉर्पियो और पिकअप वाहन की टक्कर में दो की मौत
- 12-Dec-23 03:13 AM
- 0
- 0
महासमुंद, 12 दिसंबर (आरएनएस)। खल्लारी थाना क्षेत्र में सोमवार रात स्कॉर्पियो और पिकअप वाहन की आमने-सामने की में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 4 लोग घायल हो गए हैं जिनका उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बनरसी आरंग के रहने वाले कुछ लोग स्कार्पियों वाहन मे सवार होकर सोमवार को बागबाहरा के चण्डी मंदिर से दर्शन करने गये थे जहां से वे रात में वापस लौट रहे थे इसी दौरान एनएच 353 ओंकारबंद व बागबाहरा के बीच उनका वाहन सामने से आ रही पिकअप वाहन से भीड़ गई। इस हादसे में युगल साहू उम्र 22 वर्ष, गिरीश धीवर उम्र 20 वर्ष बनरसी आरंग की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दोनों वाहन में सवार अन्य चार लोग घायल हो गये। घायलो को उपचार के लिए महासमुंद के दो निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
लोकेश
00
Related Articles
Comments
- No Comments...