(महासमुंद-रायपुर) आबकारी की टीम ने जंगल से जब्त किया 50 लीटर महुआ शराब

  • 06-Nov-23 07:16 AM

महासमुंद-रायपुर, 06 नवंबर (आरएनएस)।  विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब बनाने, विक्रय करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी टीम द्वारा बसना अंतर्गत ग्राम- चेरगाडोढहा के जंगल से अवैध महुआ शराब करीब 50 लीटर एवं 500 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया है। ममाले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 59(क) एवं 34(1)(च) का प्रकरण कायम किया गया।
संयुक्त आबकारी टीम द्वारा महासमुंद ग्रामीण वृत्त अंतर्गत की गई कार्यवाही में 1 प्रकरण 34(1)(क), 34(2) एवं 59(क) के तहत तथा 1 प्रकरण 34(1)(क) के तहत कुल 02 प्रकरण दर्ज किया गया। जिसमें ग्राम पचरी, थाना -खल्लारी के रतन कुमार टंडन से 50 लीटर हाथ भ_ी महुआ मदिरा तथा उमेश कुमार ध्रुव, ग्राम रैताल, थाना-खल्लारी से 4 लीटर हाथ भट्टी महुआ मदिरा एवं 30 किलोग्राम महुआ लाहन कुल मात्रा 54 बल्क लीटर महुआ मदिरा एवं 30 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया।
डीके-
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment