
(मुंगेली।) शासकीय स्कूल बना शराब भंडारण का केंद्र, बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त
- 30-Sep-25 01:27 AM
- 0
- 0
मुंगेली ।रायपुर, 30 सितम्बर (आरएनएस)। जिले के सरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बावली स्थित एक शासकीय प्राथमिक विद्यालय के कमरे से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई है। आबकारी विभाग की उडऩदस्ता टीम और मुंगेली आबकारी अमले ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्कूल के एक कमरे में रखी शराब को बरामद किया।मिली जानकारी के अनुसार, शराब रखे जाने की सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर पहुंचकर स्कूल के बंद कमरे का ताला तोड़ा। तलाशी के दौरान 10 बोरियों में करीब *480 पाव 'गोवाÓ ब्रांड की अवैध शराब* और *30 लीटर रेक्टिफाइड स्पिरिट* बरामद की गई। जब्त की गई शराब मध्यप्रदेश से लाई गई बताई जा रही है, जिसे छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश की जा रही थी।फिलहाल आबकारी विभाग ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का मानना है कि यह एक संगठित गिरोह की करतूत हो सकती है, जो शासकीय परिसरों का दुरुपयोग कर रहे हैं।गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी स्कूल परिसर से शराब का जखीरा बरामद हुआ हो। पूर्व में भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री *गजेंद्र यादव* ने कहा कि सरकार ऐसे मामलों को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा, "जहां-जहां शिकायतें मिली हैं, वहां तत्काल कार्रवाई की गई है। इस मामले में भी जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस को इस मुद्दे पर राजनीति करने से पहले आत्ममंथन करना चाहिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...