(राजनांदगांव) लायंस क्लब के गरबा उत्सव का जलवा बरकरार, रंगारंग आयोजन के लोग हो रहे मुरीद
- 23-Oct-23 02:39 AM
- 0
- 0
० राज इम्पीरियल में उमड़ रही गरबा प्रेमियों की भीड़
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर (आरएनएस)। शारदीय नवरात्र के अवसर पर लायंस क्लब द्वारा प्रथम दिवस से आज? तक आयोजित रास गरबा का शहर में जलवा बरकरार बना? हुआ है। राज इम्पीरियल हाटेल? के विशाल परिसर में आयोजित हो रहे इस रास गरबा उत्सव के? बिखर? रहे इंद्रधनुषी रंग से अतिथिगण वाह - वाह कह उठ रहे हैं, वहीं रास गरबा खेलने वाले भी मातारानी में की? शान में?? सधे हुए कदमों से जमकर गरबा खेलकर अवर्णनीय आनंद पा रहे हैं। आलम यह है कि यहां का माहौल धर्म मयता के साथ मनोमयता का भी बना हुआ है। नवरात्र अष्टमी के दिन लायंस क्लब के आशीर्वादक पद्मश्री डॉ पुखराज बाफना ला0उमेंद कोठारी ला0 श्रीमती शारदा तिवारी,ला0बृजकिशोर सुरजन , ला0संतोष लोहिया, गरबा चेयरमैन ला0 राजा माखीजा, अध्यक्ष ला0रियाज अब्बासी सचिव ला0मुकेश चौबे ला0 प्रकाश सांखला ला0 राजेश जैन ला0 राजकुमार शर्मा, ला0 प्रकाश श्री श्रीमाल ,ला0 अशोक पंवार, ला0 रणदीप अरोरा ला0 कंचन चौबे आदि ने मातारानी की पूजा-अर्चना की । इसके बाद विभिन्न प्रदेशों के पारंपरिक परिधानों में सजे युवक युवतियां से लेकर स्कूली छात्र- छात्राओं व छोटे-छोटे बच्चों ने अपने सधे हुए कदमों से रास डांडिया के ऐसे-ऐसे? स्टेप कर दिखाये कि अतिथियों के दिल बागबाग हो उठा। अतिथियों द्वारा प्रगति शर्मा को विशेष तौर पर पुरस्कृत किया गया। देर शाम 8 बजे से रात 10 बजे तक डीजे के मधुर धुनों ?के बीच थिरक रहे गरबा जोड़े ,एकल एवं नर्तकों के ग्रूप द्वारा रास गरबा नृत्य का ऐसे प्रदर्शन किया गया कि लोग इसके मोहपाश में घंटों बंधे नजर आए।
आलम यह रहा कि आचार संहिता के तय समय 10 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र के बंद कर दिए जाने के बाद भी? गरबा नृत्य प्रेमी स्वयं गाते- गुनगुनाते घंटों थिरकते रहे।
गरबा चेयरमैन ला0 राजा माखीजा ने बताया कि नवरात्र अष्टमी के दिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने वालो में बेस्ट ड्रेस के लिए खुशवंत वाधवा प्रथम मीना ?यादव द्वितीय, भूमिका सिन्हा तृतीय,चंचल चोटिया चतुर्थ तथा प्रगति शर्मा पंचम रही वहीं बेस्ट गरबा में प्रणय सेठिया प्रथम, दिव्यांशी रजक द्वितीय, सूरज अग्रवाल तृतीय,आदर्श जैन चतुर्थ रहा।इसी तरह बेस्ट परफॉर्मेंस में अदिति प्रथम,चहल साहू द्वितीय तथा पृथ्वी गाड़ा तृतीय व रिद्धि डडवानी चतुर्थ रही।इन सभी को अतिथियों के हाथों गिफ्ट हेम्पर व मेमोंटो प्रदान किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक के तौर पर श्रीमती नेहा गुप्ता, साधना तिवारी अनिता जैन उपस्थित रही। संचालन निकहत परवीन ने किया। बताया गया कि आज का गरबा प्रदर्शन पंजाबी कांसेप्ट पर रहेगा।
००००
Related Articles
Comments
- No Comments...