(राजनांदगांव) संगवारी मतदान केन्द्रों में महिला कर्मचारी निर्भीक होकर सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराएं - कलेक्टर

  • 07-Nov-23 06:05 AM

० कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकार ने संगवारी मतदान केन्द्र और आदर्श मतदान केन्द्र पहुंचकर महिला मतदान दलों का किया उत्साहवर्धन
० कलेक्टर ने डोंगरगांव एवं खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के संगवारी एवं आदर्श मतदान केन्द्र सहित खुर्सीटिकुल मतदान केन्द्र का लिया जायजा
० कलेक्टर ने महिला मतदान दलों को निर्वाचन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराने की दी शुभकामनाएं
राजनांदगांव, 07 नवंबर (आरएनएस)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के संगवारी मतदान केन्द्र और आदर्श मतदान केन्द्र पहुंचकर महिला मतदान दलों का उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए संगवारी एवं आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 193, संगवारी एवं आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 190, संगवारी एवं आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 195, संगवारी मतदान केन्द्र क्रमांक 189, संगवारी मतदान केन्द्र क्रमांक 191, संगवारी मतदान केन्द्र क्रमांक 192 और छुरिया विकासखंड के मतदान केन्द्र क्रमांक 218 खुसीर्टिकुल का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केन्द्रों में सकुशल मतदान दल पहुंचने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मतदान दल के पीठासीन अधिकारी से उनके दायित्वों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह संगवारी मतदान केन्द्रों में महिला कर्मचारियों को निर्भीकता के साथ स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि समय रहते मतदान संबंधी सभी प्रकार के प्रपत्र भरने कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि संगवारी मतदान केन्द्रों सहित सभी मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। उन्होंने मतदान कराने से पहले की जाने वाली तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी महिला मतदान दल के कर्मचारियों के मतदान केन्द्र में रहने की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी संगवारी मतदान केन्द्रों में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम खुसीर्टिकुल के मतदान केन्द्र क्रमांक 218 में बनाए गए सेल्फी जोन की तारीफ की। उन्होंने मतदान केन्द्रों में व्हीलचेयर की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्वाचन कार्य सफलतापूर्ण संपन्न कराने के लिए महिला मतदान दल के महिला मतदान कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और विधानसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक महिला मतदाताओं की सहभागिता के लिए यह पहल की गई है। संगवारी मतदान केन्द्र में सुरक्षा से लेकर मतदान कराने तक की जिम्मेदारी महिलाओं पर है। संगवारी मतदान केन्द्र को महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री अश्वन कुमार पुसाम, सीईओ छुरिया श्री एसके ओझा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment