
(रामानुजगंज)पिपरोल गांव की राशन दुकान में कार्डधारी के साथ मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
- 24-Sep-25 03:00 AM
- 0
- 0
रामानुजगंज :- 24 सितबंर (आरएनएस)। रामचंद्रपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पिपरोल स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां राशन कार्डधारी से राशन दुकान संचालक द्वारा अभद्र व्यवहार और हाथापाई का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम पिपरोल निवासी रामाधार कुशवाहा 4 सितंबर को राशन लेने दुकान पहुंचे थे। उस दिन उन्हें चावल तो उपलब्ध कराया गया, किंतु संचालक ने यह कहकर शक्कर नहीं दी कि स्टॉक उपलब्ध नहीं है। रामाधार कुशवाहा का कहना है कि उसी दिन शक्कर भी उनके राशन कार्ड में दर्ज कर दी गई थी।रामाधार ने बताया कि वे बीच में एक बार और दुकान पर शक्कर लेने पहुंचे, लेकिन संचालक ने उन्हें बाद में आने को कहा। जब वे पुन: 24 सितंबर को शक्कर के लिए पहुंचे, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की और गाली-गलौज में बदल गई। वायरल वीडियो में राशन दुकान संचालक द्वारा कार्डधारी के साथ दुव्र्यवहार साफ तौर पर देखा जा सकता है।ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब दुकान संचालक द्वारा उपभोक्ताओं के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया हो। वे प्रशासन से इस मामले में तत्काल जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।प्रशासनिक प्रतिक्रिया का इंतजारघटना को लेकर अभी तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखते हुए जल्द ही जांच की संभावना जताई जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...