(रायपुर)बिहार चुनाव पर बोले मुख्यमंत्री साय- हाईकमान का आदेश आएगा फि र करेंगे दौरा
- 07-Oct-25 07:12 AM
- 0
- 0
रायपुर, 07 अक्टूबर(आरएनएस)। दिल्ली दौरे से लौटे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति से मुलाकात की। जनजाति गौरव दिवस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। सीएम ने कहा, आज बिहार चुनाव की घोषणा हुई है। कहां किसको जाना है, हाईकमान का आदेश आएगा फिर बिहार दौरा शुरू हो जाएगा।
दिल्ली दौरे को लेकर सीएम ने कहा, उपराष्ट्रपति से मुलाकात कर रजत जयंती वर्ष में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी हमारी मुलाकात हुई है। बिलासपुर में एयरपोर्ट के विकास के लिए रक्षा मंत्रालय की जमीन को लेकर चर्चा की गई। एयरपोर्ट के विकास के लिए रक्षा मंत्रालय की जमीन को लेकर आग्रह किया गया। सीएम साय ने कहा, छत्तीसगढ़ के बेटा-बेटियों को नौकरी मिले, इस विषय पर भी चर्चा हुई है।
एसएस
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...