(रायपुर)सुशासन होगा सुदृढ़,अब अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में उच्च स्तरीय सम्मेलन का होगा आयोजन
- 30-Sep-25 03:59 AM
- 0
- 0
रायपुर 30 सितम्बर (आरएनएस)। – छत्तीसगढ़ में सुशासन और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में उच्च स्तरीय सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। 12 से 14 अक्टूबर तक चलने वाले इन आयोजनों की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। इसमें प्रदेश के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक (एसपी) और वनमंडलाधिकारी (ष्ठस्नह्र) शामिल होंगे।इन सम्मेलों की शुरुआत 12 अक्टूबर को कलेक्टर कॉन्फ्रेंस से होगी। इसके अगले दिन, यानी 13 अक्टूबर को डीएम-एसपी सम्मेलन का आयोजन होगा, वहीं इसी दिन कलेक्टर और डीएफओ की संयुक्त बैठक भी रखी गई है। अंतिम दिन, 14 अक्टूबर को राज्य स्तरीय सुशासन शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसकी विस्तृत जानकारी सुशासन विभाग द्वारा अलग से जारी की जाएगी।मुख्यमंत्री कार्यालय और सामान्य प्रशासन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सभी सचिवों को निर्देशित किया गया है कि वे कलेक्टर सम्मेलन के प्रमुख एजेंडा बिंदुओं को साझा करें। यह एजेंडा 6 अक्टूबर तक अंतिम रूप लेगा।सम्मेलनों के प्रभावी संचालन के लिए संबंधित नोडल विभाग भी निर्धारित किए गए हैं। डीएम-एसपी सम्मेलन की जिम्मेदारी गृह विभाग को सौंपी गई है, जबकि कलेक्टर-डीएफओ बैठक का दायित्व वन विभाग को सौंपा गया है।यह सम्मेलन राज्य में प्रशासनिक समन्वय, नीति कार्यान्वयन और सुशासन के एजेंडे को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...