(रायपुर) अवैध रेत खनन में लगे पनडुब्बी नुमा मशीन, नाव, चैन माउंटिंग मशीन और हाइवा वाहन जब्त

  • 07-Nov-24 02:42 AM

रायपुर, 07 नवम्बर (आरएनएस)। जिला पुलिस ने जिले के आरंग क्षेत्र से लगे महानदी पर रेत के अवैध खनन में लगे पनडुब्बी नुमा मशीन, नाव, चैन माउंटिंग मशीन और एक हाइवा वाहन जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार खनिज विभाग को सूचना मिली थी कि महानदी में अवैध रूप से रेत खनन का कार्य किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर खनिज विभाग, राजस्व विभाग आरंग और पुलिस प्रशासन के सहयोग से ग्राम गुदगुदा में छापेमारी कर पनडुब्बी नुमा मशीन, नाव, चैन माउंटिंग मशीन और एक हाइवा वाहन जब्त किया है। बता दें कि इन दिनों खनिज माफियाओं पर खनिज विभाग कड़ी नजर रख रही है।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment