(रायपुर) आज से शारदीय नवरात्र प्रारंभ, मातारानी की दरबार भक्तों का लगा तांता

  • 22-Sep-25 06:39 AM

० पदयात्रियों के लिए प्रशासन ने किये विशेष इंतजाम
रायपुर, 22 सितबंर (आरएनएस )। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अश्विन मास की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि के अवसर पर शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो गई है। मातारानी के पहले स्वरूप की मां शैलपुत्री की माता देवालयों में श्रद्धापूर्वक भक्तों ने पहुंचकर न केवल दर्शन किये अपितु विधिविधान से माता का दर्शन किया। मातारानी के नौ स्वरूपों का प्रतिदिन भक्तों द्वारा श्रद्धापूर्वक पूजन किया जाएगा। रायपुर में प्राचीन महामाया मंदिर जिसे कलचुरि राजाओं ने बनवाया था एवं दंतेश्वरी मंदिर कंकाली मंदिर, कालीमंदिर, शीतला मंदिर एवं धूूमावती मंदिर में भक्तों ने सुबह से कतारबद्ध होकर माता के दर्शन किये। ज्ञात हो कि मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए एवं मां महामाया मंदिर रतनपुर के लिए पदयात्रियों द्वारा पदयात्रा कर माता के दर्शन किये जाते हैं। इस हेतु दुर्ग एवं बिलासपुर संभाग के आयुक्त एवं कलेक्टरों ने पदयात्रियों की यात्रा के लिये विशेष इंतजाम किये है। रायपुर में बम्लेश्वरी धाम जाने वाले भक्तों के लिए कुम्हारी भिलाई पावर हाउस चरौदा, अंजोरा, सोमनी, राजनांदगांव बसंतपुर, लिट्टी गांव सुकुलवाही सहित तुमड़ीबोर्ड में महाराष्ट्र की ओर से आने वाले भक्तों के लिए आसपास के रहवासियों ने पंडाल लगाकर भंडारा एवं उपवासियों के लिए फल फलहरी आदि के इंतजाम किये है। छग में चंद्रहासिनी मैया, मड़वारानी, मावली माता, बिलाईमाता, मरही माता, तुरतुरिया माई, झलमला वाली दाई एवं बंजारी मां के दर्शन के लिए भक्तों का सुबह से तांता लगा हुआ है।
इस वर्ष मां दुर्गा गज पर सवार होकर आ  रही हैं। जो समृद्धि और उन्नति का सूचक है। मां पंडालों में 12.05 मिनट से विराजमान होंगी इसी समय मंदिरों में भी प्रज्जवलन ज्योति जलाई जाएगी। साथ ही जंवारा बोया जाएगा।
संदीप
०००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment