(रायपुर) एनआईटी रायपुर और एम्स रायपुर ने आयोजित किया महिला स्वास्थ्य शिविर

  • 30-Sep-25 02:32 AM

रायपुर।
 रायपुर, 30 सितम्बर (आरएनएस)। महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को केंद्र में रखते हुए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवारÓ अभियान के अंतर्गत संयुक्त रूप से स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया। यह राष्ट्रीय अभियान भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक पूरे देश में संचालित किया जा रहा है।शिविर का आयोजन एनआईटी रायपुर के औषधालय और एम्स रायपुर के कम्युनिटी एवं फैमिली मेडिसिन विभाग द्वारा किया गया। इसमें एनआईटी रायपुर औषधालय की चिकित्सा अधिकारी डॉ. शुभा बी. कोशले और डॉ. सौम्या अग्रवाल, एम्स रायपुर की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. मनीषा मधुकर रुइकर तथा प्रोफेसर डॉ. अंजन कुमार गिरी अपनी टीमों के साथ मौजूद रहे।यह शिविर मुख्य रूप से छात्राओं, महिला कर्मचारियों और कर्मचारियों की महिला परिजनों को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया, हालांकि अन्य वर्गों के लोगों ने भी इसमें लाभ लिया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, मनोरोग और पल्मोनरी मेडिसिन जैसे विभागों से परामर्श और स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कीं।इस पहल ने महिलाओं में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाने के साथ ही उन्हें समय पर परामर्श और सही जानकारी उपलब्ध कराई। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि स्वस्थ परिवार की नींव स्वस्थ महिला से ही संभव है। शिविर ने न केवल लाभार्थियों को ठोस मदद दी बल्कि संस्थानों की सामाजिक प्रतिबद्धता को भी और अधिक सुदृढ़ किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment