(रायपुर) कलेक्टर कांफ्रेंस 12 को मुख्यमंत्री साय जिलों की योजनाओं का लेंगे फीडबैक
- 08-Oct-25 07:01 AM
- 0
- 0
0 गिरदावरी स्वास्थ्य-शिक्षा पर होगी बात, जीएडी ने जारी किया एजेंड़ा
, 08 अक्टूबर(आरएनएस)। कलेक्टर कांफ्रें स के लिए विभिन्न विभागों के 18 विषयों को लेकर एजेंडा जारी कर दिया है। सभी संभागायुक्तों एवं कलेक्टर्स को जीएडी से जारी किए गए परिपत्र में कहा गया है कि 12 अक्टूबर को कलेक्टर कांफ्रेंस मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लेंगे। विभागों वार जिन एजेंड़े पर प्रस्तुतीकरण प्रशासकीय विभाग द्वारा दिया जाएगा। जिला कलेक्टरों को धान खरीदी और मक्का खरीदी की तैयारी के संबंध में विशेष ध्यान रखा गया है।
कांफ्रेंस के दौरान सबसे महत्वपूर्ण एजेंडें में समर्थन मूल्य पर धान व मक्का की खरीदी की तैयारी को शामिल किया गया है। खाद्य विभाग इस संबंध में प्रस्तुतीकरण देगा। इसमें कृषक पंजीयन, गिरदावरी का सत्यापन, खरीदी केन्द्रों की तैयारी, खरीदी केन्द्र प्रभारी की तैनाती, बारदानों की व्यवस्था, बिचौलियों व राज्य के बाहर से आने वाले धान की रोकथाम और वर्ष 2024-25 के धान का उठाव पर प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के क्रियान्वयन की स्थिति पर कृषि विभाग जानकारी प्रस्तुत करेगा। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा पर ऊर्जा विभाग प्रस्तुती करण देगा।
स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों पर जिलों की स्थिति
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मातृ एवं शिक्षा स्वास्थ्य संबंधी विषय, आरोग्य मंदिर के संचालन की स्थिति एनसीडी स्क्रीनिंग व उपचार, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन की स्थिति, सम्पूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति, टीबी, मलेरिया तथा डेंगू की रोकथाम की व्यवस्था, मितानिन दवा पेटी हेतु औषधियों की व्यवस्था, पीएमएभीम के क्रियान्वयन की स्थिति पर प्रस्तुतीकरण देगा।
कुपोषण में कमी लाने हेतु रणनीति पर महिला एवं बाल विकास विभाग प्रस्तुतीकरएा देगा। साथ ही सक्षम आंगनबाडी, सुपोषण चौपाल,
आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों पर भर्ती, पोषण एप का उपयोग, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना जैसे विषयों पर जिले से संबंधित जानकारी दी जाएगी।
शिक्षा और आदिम जाति की योजनाओं पर चर्चा
शिक्षा गुणवत्ता में सुधार कार्यक्रमों पर शिक्षा विभाग जानकारी देगा। एनईपी का प्रभावी क्रियान्वयन, 10वीं एवं 12वीं परीक्षा के परिणामों का विश्लेषण, शिक्षकों की उपस्थिति, पीएम पोषण, सरस्वती सायकल वितरण, पीएम श्री योजना, आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण के द्वारा आदि कर्मयोगी अभियान, धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, पीएम जनमन, छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं वितरण, एकलव्य विद्यालयों की स्थापना व संचालन,
आवास योजना के लक्ष्य की समीक्षा
मिशन अमृत 2.0 का क्रियान्वयन नगरीय प्रशासन विभाग इस संबंध में जानकारी देगा। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण ग्रामीण विकास विभाग व नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा जानकारी दी जाएगी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी ग्रामीण विकास विभाग व नगरीय प्रशासन विभाग स्किलिंग तकनीकी शिक्षा विभाग, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना
रोजग़ार मेलों का आयोजन के संबंध में विभाग जानकारी देगा।
ई-सेवाओं की स्थिति पर चर्चा
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के क्रियान्वयन की स्थिति, ई-सेवाएं एवं लोक सेवा गारंटी सामान्य प्रशासन विभाग व सूचना प्राद्यौगिकी विभाग, मोबाईल टावर्स की स्थिति इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, शासकीय खरीदी में पारदर्शिता वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, हितग्राही मूलक योजनाओं में ई-केवायसी एवं डीबीटी द्वारा भुगतान, पूँजीगत व्यय सम्बन्धी कार्यों में तेजी लाना, शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार जैसे विषयों पर जिला कलेक्टर्स से बात की जाएगी।
एसएस
Related Articles
Comments
- No Comments...