(रायपुर) कोण्डागांव में शनिवार को राहुल गांधी की सभा

  • 27-Oct-23 07:55 AM

रायपुर, 27 अक्टूबर (आरएनएस)। शनिवार को कोंडागांव जिले के फरसगांव में कांग्रेसी नेता व सांसद राहुल गांधी की आम सभा होने वाली है जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। यह बातें राज्य सभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने कहीं, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी के आगमन को लेकर तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। किसान भाइयों में राहुल गांधी के आगमन को लेकर खासा उत्साह है, श्रीमती नेताम ने यह भी कहा कि फरसगांव में राहुल जी की सभा के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं समेत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, पार्टी अध्यक्ष दीपक बैज सहित केशकाल के प्रत्याशी संतराम नेताम शामिल होंगे। साथ ही हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी भी इस आम सभा का हिस्सा बनेंगे।
डीके-
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment