(रायपुर) गरबा पर वक्फ बोर्ड की अपील से सियासी संग्राम, कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने

  • 24-Sep-25 08:25 AM

रायपुर, 24 सितंबर (आरएनएस )।  गरबा को लेकर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज की ओर से मुस्लिम समुदाय से दूरी बनाए रखने की अपील ने सियासी माहौल गर्म कर दिया है। इस बयान पर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गए हैं, जहां कांग्रेस ने वक्फ बोर्ड को भाजपा की टूलकिट बताया है, वहीं भाजपा नेताओं ने गरबा को आस्था का प्रतीक बताते हुए सभी को इसमें शामिल होने का न्योता दिया है।
कांग्रेस ने वक्फ बोर्ड पर साधा निशाना
कांग्रेस के संचार प्रमुख *सुशील आनंद शुक्ला* ने वक्फ बोर्ड की अपील को सस्ती लोकप्रियता की कोशिश बताया। उन्होंने कहा कि गरबा हिन्दू समुदाय की आस्था से जुड़ा पर्व है और वक्फ बोर्ड इस मुद्दे को उठाकर केवल राजनीतिक लाभ लेना चाहता है। सुशील शुक्ला ने कटाक्ष करते हुए कहा, न मैंने कभी किसी हिंदू को मस्जिद में नमाज़ पढ़ते देखा है और न ही मुस्लिमों को गरबा में। वक्फ बोर्ड भाजपा की टूलकिट की तरह काम कर रहा है।
भाजपा विधायक ने दी गरबा में शामिल होने की सलाह
इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि
डॉ. सलीम राज वरिष्ठ नेता हैं और सोच-समझकर बयान देते हैं। गरबा का चलन पिछले 10 वर्षों में काफी बढ़ा है। यह एक सांस्कृतिक आयोजन है जिसमें सभी समाज के लोग भाग लेते हैं।
 उन्होंने कहा कि लोग गरबा में परिवार सहित भाग लें, लेकिन देवी माँ के प्रति श्रद्धा के साथ शामिल हों।
नेता प्रतिपक्ष चयन और कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान पर भी तीखी बयानबाज़ी*
जिला अध्यक्ष चयन पर भाजपा का तंज
कांग्रेस में जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस नेतृत्व पर तंज कसते हुए कहा,
कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष की कोई हैसियत नहीं है। राहुल गांधी ही सब तय करते हैं। ये आलू की जगह सोना जमा करने जैसी सोच रखते हैं।"
उन्होंने कांग्रेस को एक परिवार की पार्टी बताते हुए कहा कि सबकुछ एक ही परिवार से चलता है और तीन साल में एक बार चुनाव दिखाने का ढकोसला होता है।
नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष विवाद पर भी बयानबाज़ी तेज
कांग्रेस ने सभापति की भूमिका पर उठाए सवाल
रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष को लेकर मचे घमासान पर कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अभी तक निगम सभापति का कोई बयान सामने नहीं आया है।
सभापति को अभिमत लेने का अधिकार नहीं है, ना ही नगर निगम एक्ट में ऐसा कोई प्रावधान है। कांग्रेस पहले ही आकाश तिवारी को पार्षद दल का नेता घोषित कर चुकी है।
उन्होंने भाजपा पर स्तरहीन राजनीति करने का आरोप लगाया।
भाजपा ने कांग्रेस को दिया पार्टी जॉइन करने का न्योता
इसी विवाद पर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस के असंतुष्ट पार्षदों को भाजपा में शामिल होने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा,
जो नेता आज बगावती तेवर दिखा रहे हैं, वे भाजपा की सदस्यता लें, ट्रेनिंग करें और छत्तीसगढ़ महतारी के लिए काम करें।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस आंतरिक झगड़ों और भ्रष्टाचार में उलझी है, और जनता ने उन्हें इसी कारण सत्ता से बाहर कर दिया है।
0000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment