(रायपुर) छग के नये मुख्य सचिव होंगे विकासशील
- 15-Sep-25 06:55 AM
- 0
- 0
रायपुर, 15 सितंबर (आरएनएस)। छग के वर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ज्ञातव्य है कि उनका रिटायरमेंट 30 जून को था जिसे मुख्यमंत्री ने बढ़ाते हुए तीन माह का एक्सटेंशन देते हुए 30 सितंबर तक बढ़ाया था। तमाम अनुमानों को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री ने अगला मुख्यसचिव 1994 बैच के विकासशील को बनाया है वे एक अक्टूबर से मुख्य सचिव का पदभार एवं कार्यभार ग्रहण करेंगे। ज्ञात हो कि विकासशील प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में फिलिपींस की राजधानी मनीला स्थित एशियाई डेवलपमेंट बैंक के कार्यकारी निदेशक थे। वहां से उन्हें छग के लिए रिलीव कर दिया गया है। उनकी पत्नी निधि छिब्बर आईएएस है। उनकी जगह नीति आयोग में नई पोस्टिंग की गई है। वे आयोग से रिलीव हो जाएंगी। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया था कि विकासशील की प्रतिनियुक्ति अवधि खत्म कर उन्हें छग में सेवाएं देने हेतु कार्यमुक्त किया जाए। केंद्र ने राज्य की मांग स्वीकार करते हुए विकासशील को डीओपीटी ने छग वापस भेजना स्वीकार किया। विकासशील सोमवार को छग वापस होंगे।
संदीप
००००
Related Articles
Comments
- No Comments...