(रायपुर) छत्तीसगढ़ स्थापना की 25वीं वर्षगांठ 5 दिनों का होगा राज्योत्सव, रायपुर के आसमान में होगा ऐतिहासिक एयर शो

  • 03-Jul-25 07:24 AM

रायपुर, 03 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ स्थापना को इस साल 25 वर्ष पूरे हो जाएंगे, इस बार स्थापना दिवस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी आ सकते हैं। साल 2025 में छत्तीसगढ़ अपनी 25वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है, जिसकी तैयारियां अभी से शुरु हो चुकी हैं।
जानकारी के मुताबिक इस बार छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का कार्यक्रम 5 दिनों का होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी आने की संभावना है। ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री जब छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रदेश में आएंगे तो विकास से जुड़ी बड़ी सौगात देंगे।
वायुसेना की सूर्य किरण टीम करेगी हैरत अंगेज प्रदर्शन
राज्य स्थापना दिवस पर राजधानी रायपुर का आसमान गर्व और रोमांच से भर जाएगा. इस विशेष अवसर पर भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध 'सूर्य किरण एरोबेटिक टीमÓ भव्य एरोबेटिक डिस्प्ले प्रस्तुत करेगी। यह आयोजन रायपुर सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल की पहल पर हो रहा है। आयोजन की स्वीकृति रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी है। उन्होंने सांसद अग्रवाल के आग्रह पर सूर्य किरण टीम को रायपुर में प्रदर्शन के लिए उपलब्ध कराने की सहमति दी है।
बस्तर पर फोकस
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में अभी सबसे ज्यादा चर्चा बस्तर के विकास की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन नवम्बर में होना है। लिहाजा इससे पहले 120 दिनों के अंदर बस्तर की तस्वीर पहले से और भी ज्यादा अच्छी करनी है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद नक्सली खात्मे की डेडलाइन यानी 31 मार्च 2026 को भी 120 दिन बाकी रह जाएंगे। सरकार की कोशिश है कि इस डेडलाइन को आखिरी समय से पहले ही पूरा करके एक बड़ा संदेश पूरे भारत को दिया जाए।
नए विधानसभा भवन का उद्घाटन संभव
माना ये भी जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद नई रणनीति भी तैयार की जाएगी। क्योंकि नवम्बर आने के बाद 4 महीने के अंदर बीजेपी के छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे सबसे बड़े नक्सल अभियान के समापन का भी समय होगा। वहीं नवा रायपुर में नए विधानसभा का उद्घाटन भी होना है। जिसमें इस बार शीतकालीन सत्र का आयोजन निर्धारित किया गया है, इसकी भी तैयारी अब अंतिम चरणों में है,  इसलिए ये भी संभव है कि नए विधानसभा भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही हाथों हो।
1 नवंबर 2000 को अस्तित्व में आया छत्तीसगढ़
 आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ पूरे विश्व में धान का कटोरा नाम से विख्यात है. 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ प्रदेश के 26वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आया। जिसे मध्यप्रदेश से विभाजित करके अलग राज्य का दर्जा दिया गया। छत्तीसगढ़ राज्य बनाने की मांग साल 1924 से हुई थी. लेकिन इस सपने को पूरा होने में 75 साल से भी अधिक का समय लग गया।
एसएस

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment