(रायपुर) जली संकट गहराया, कटौती, लो वोल्टेज बनी मुसीबत

  • 27-Sep-25 08:13 AM

 

0 राजधानी रायपुर में हर कॉलोनी का बुरा हाल, प्रोफेसर कॉलोनी के लोग रोज झेल रहे
रायपुर, 27 सितंबर (आरएनएस)।  राजधानी रायपुर सहित प्रोफेसर कॉलोनी, सेक्टर 3 के निवासी इन दिनों बिजली व्यवस्था को लेकर गंभीर परेशानियों का सामना कर रहे हैं। थोड़ी सी बारिश और हवा के झोंके से डीअरे उड़ जाता है, जब तक शिकायत न हो कोई बिजली कर्मी आता ही नहीं। बड़ेे अधिकारी मानिटरिंग के नाम पर कुर्सी तोड़ रहे हैं।
वहीं एक ओर जहां क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है, वहीं अब बिजली बिलों में अचानक भारी बढ़ोतरी ने लोगों को और भी चिंतित कर दिया है। और अब बढ़ा हुआ बिल स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी के महीनों से शुरू हुई लो वोल्टेज की समस्या आज तक जारी है। शिकायतें करने पर कभी-कभी 1-2 घंटे में सुधार होता है, लेकिन यह राहत अस्थायी साबित होती है।
अब इसके साथ एक और बड़ी समस्या जुड़ गई है, बिजली बिलों में बेतहाशा वृद्धि। अधिकांश परिवारों का बिल पिछले महीनों की तुलना में लगभग दुगुना आ रहा है, जबकि बिजली उपयोग में कोई विशेष वृद्धि नहीं हुई है।
सुनवाई नहीं हो रही
स्थानीय निवासी शिव कुमार का कहना है कि बिजली आती नहीं, और जब आती है, तो पंखा तक नहीं चलता। इसके बावजूद पिछले महीने का बिल 1,000 रुपए की जगह 2000 रुपए आ गया। ये कहां का न्याय है? हम हर महीने समय पर बिल भरते हैं, लेकिन अब तो ऐसा लग रहा है जैसे हम अंधेरे में भी मोटा बिल भर रहे हैं। विभाग कोई सुनवाई नहीं कर रहा।
शिकायतों के बाद समाधान नहीं
लोगों का कहना है कि लगातार शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। न ट्रांसफार्मर बदला गया, न लाइन की मरम्मत हुई, शिकायत करने पर ही अस्थाई रूप से बिजली ठीक क्या जाता है। विगत 6 माह से यही समस्या चल रहा है।
ट्रांसफार्मर की क्षमता लो
स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द क्षेत्र में स्थायी समाधान करें। ट्रांसफ ार्मर की क्षमता बढ़ाई जाए, वोल्टेज की स्थिति सुधारी जाए और बढ़े हुए बिजली बिलों की जांच कर उचित सुधार किया जाए।
एसएस




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment