
(रायपुर) डायरिया की चपेट में आए 35 लोग, पहुंची निगम की टीम
- 26-Sep-25 01:32 AM
- 0
- 0
रायपुर,26 सितबंर (आरएनएस )। बदलते मौसम में वायरल फीवर, डायरिया जैसे रोगों की चपेट में आने से लोग बहुत ज्यादा बीमार हो रहे हैं। रुक रुक के हो रही बारिश से लोग ज्यादा परेशान है। इस्पात नगरी भिलाई से एक खबर आई सामने आई है। यहां 35 से ज्यादा लोग डायरिया से ग्रसित हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई नगर निगम के वार्ड क्रमांक 51 में डायरिया फ़ैल गया है। यहां 35 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। सभी बीमार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि, वार्ड क्रमांक 51 में नाली के नीचे नल का कनेक्शन है और पूरे मोहल्ले में केवल एक ही बोर है। ऐसे में पूरा मोहल्ला एक ही बोर के भरोसे है। वहीं अब वार्ड में डायरिया फैलने के बाद निगम की टीम हरकत में आई। निगम की टीम तत्काल वार्ड क्रमांक 51 में पहुंची और पानी का सैंपल लिया है। निगम की टीम ने सैंपल को जांच के लिए भेजा है। वहीं सभी बीमारों का इलाज अस्पताल में जारी है
Related Articles
Comments
- No Comments...